Coronavirus Outbreak Updates: पूरे पंजाब में कर्फ्यू , सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया ऐलान, राज्य के IAS अधिकारी एक दिन के वेतन देंगे

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 23, 2020 14:06 IST2020-03-23T13:36:35+5:302020-03-23T14:06:59+5:30

पंजाब, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और हरियाणा के सात जिलों में सोमवार को लॉकडाउन लागू कर दिया गया। इससे एक ही दिन पहले प्राधिकारियों ने कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए आपातकालीन कदम के तौर पर इसे लागू करने का फैसला किया था। हरियाणा सरकार ने 31 मार्च तक गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, रोहतक और पंचकूला में लॉकडाउन लागू किए जाने की घोषणा की है।

Corona virus Punjab CM Captain Amarinder Singh announces full curfew state | Coronavirus Outbreak Updates: पूरे पंजाब में कर्फ्यू , सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया ऐलान, राज्य के IAS अधिकारी एक दिन के वेतन देंगे

टैक्सी और ऑटो रिक्शा समेत सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी।

Highlightsअधिकारियों ने बताया कि इस बंदी से सभी आवश्यक एवं आपात सेवाओं को छूट दी गई है।खाद्य सामग्री, किराना और दवाइयों आदि जैसे आवश्यक सामान की दुकानों को छोड़कर सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, दुकानें, फैक्ट्रियां बंद रहेंगी।

चंडीगढ़ः पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बिना किसी छूट के राज्य में पूर्ण कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है। कोरोना वायरस के मद्देनजर लुधियाना में आज दोपहर 2बजे से 31 मार्च तक कर्फ्यू लगाया जाएगा, मेडिकल इमरजेंसी मामलों में छूट दी जाएगी। 

पंजाब सरकार ने कहा कि CoronaVirus के प्रसार को रोकने के लिए जिनकी आजीविका प्रभावित हो रही है, उनकी मदद के लिए पंजाब कैडर के सभी IAS अधिकारी मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन के वेतन का योगदान देंगे। इसके अलावा पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के सभी अधिकारी मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक दिन के वेतन का योगदान देंगे।

देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर 415 हो गए हैं। रविवार रात तक संक्रमित लोगों की संख्या 360 थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। इन आंकड़ों में 41 विदेशी नागरिक और अब तक हुई सात मौत शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र में रविवार को एक-एक मौत हुई जबकि पहले चार अन्य मौत कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में हुई थीं।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में सोमवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर अगले आदेश तक हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन (बंद) कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने से पहले यह घोषणा की।

अहमदाबाद, पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने कहा कि अहमदाबाद में CrPC की धारा 144 लगने के बाद खादिया क्षेत्र में 22 मार्च को अपने घर के बाहर इकट्ठा होने वाले 40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई है। दिल्ली हाईकोर्ट में सभी वकीलों के चैंबर को कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर आज शाम से 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लोगों को घबराना नहीं चाहिए क्योंकि सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक लॉकडाउन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हालांकि आवश्यक सेवाएं मिलती रहेंगी। रविवार को कांगड़ा जिले में कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टि होने के बाद बंद कर दिया गया था। साथ ही कई लोगों को घरों में पृथक रखा गया है।

इन 415 संक्रमित लोगों में वे 24 लोग भी शामिल हैं जिनका इलाज किया जा चुका है या ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या वो यहां से चले गए हैं। भाारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि सोमवार सुबह 10 बजे तक 18,383 नमूनों की जांच की जा चुकी है। यह तत्काल नहीं साफ हो सका है कि नये मामले कहां से आए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 67 मामले हैं जिनमें तीन विदेशी नागरिक शामिल हैं।

केरल से भी 67 मामले सामने आए हैं जिनमें सात विदेशी शामिल हैं। दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या एक विदेशी समेत 29 है जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 28 लोग संक्रमित हैं। राजस्थान में दो विदेशी नागरिकों समेत 27 मामले हैं। तेलंगाना में 11 विदेशी समेत 26 मामले हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 26 मरीज हैं। हरियाणा, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड सहित देश भर से मामले सामने आए हैं।

पंजाब, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और हरियाणा के सात जिलों में सोमवार को लॉकडाउन लागू कर दिया गया। इससे एक ही दिन पहले प्राधिकारियों ने कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए आपातकालीन कदम के तौर पर इसे लागू करने का फैसला किया था। हरियाणा सरकार ने 31 मार्च तक गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, रोहतक और पंचकूला में लॉकडाउन लागू किए जाने की घोषणा की है।

दिल्ली में लॉक डाउन के बीच दिल्ली परिवहन निगम की बसों की संख्या में कमी आई। आंध्र प्रदेश में देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण लॉक डाउन के बीच कृष्णा जिले के एक सब्जी बाज़ार में भीड़ उमड़ पड़ी। पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में लैंड करने वाली सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से बंद करने की अपील की है।

अधिकारियों ने बताया कि इस बंदी से सभी आवश्यक एवं आपात सेवाओं को छूट दी गई है। इस दौरान खाद्य सामग्री, किराना और दवाइयों आदि जैसे आवश्यक सामान की दुकानों को छोड़कर सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, दुकानें, फैक्ट्रियां बंद रहेंगी। अधिकारियों ने बताया कि जलापूर्ति, स्वच्छता, विद्युत, बैंक, एटीएम जैसी सेवाएं चालू रहेंगी। टैक्सी और ऑटो रिक्शा समेत सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी। पंजाब में, परिवहन विभाग राज्य परिवहन की कुछ सेवाएं चालू रख सकता है ताकि आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

पंजाब और हरियाणा में सभी अंतर्राज्यीय बस सेवाएं बंद रहेंगी। चंडीगढ़ में भी सभी परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी। पंजाब और हरियाणा में अभी तक कोरोना वायरस के क्रमश: 21 ओर 12 मामले सामने आए हैं और चंडीगढ़ में छह मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध है। प्रतिबंधों का पालन करने के लिए पंजाब के सभी जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं। 

Web Title: Corona virus Punjab CM Captain Amarinder Singh announces full curfew state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे