लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Alert: देश भर में 137 केस, अब तक तीन लोगों की मौत, कई देश के यात्रियों पर BAN, झारखंड हाईकोर्ट 15 दिन के लिए बंद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 17, 2020 19:49 IST

सरकार की तरफ से जारी एक अतिरिक्त यात्रा परामर्श के मुताबिक, सरकार ने अफगानिस्तान, फिलिपीन और मलेशिया से आने वाले यात्रियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इससे पहले सोमवार को सरकार ने यूरोपीय संघ के देशों, तुर्की और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर 18 से 31 मार्च तक रोक लगा दी थी।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस जिस तेजी से फैल रहा है, उसे रोकने के लिए गुरुग्राम प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है।वायरस खतरे के मद्देनजर प्रत्येक विमान को 24 घंटे में कम से कम एक बार कीटाणुमुक्त करें।

नई दिल्ली/मुंबईः मुंबई में 63 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण हुई मौत के बाद भारत में मंगलवार को इसके कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है। सरकार की तरफ से जारी एक अतिरिक्त यात्रा परामर्श के मुताबिक, सरकार ने अफगानिस्तान, फिलिपीन और मलेशिया से आने वाले यात्रियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इससे पहले सोमवार को सरकार ने यूरोपीय संघ के देशों, तुर्की और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर 18 से 31 मार्च तक रोक लगा दी थी।

कोरोना वायरस जिस तेजी से फैल रहा है, उसे रोकने के लिए गुरुग्राम प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। गुरुग्राम प्रशासन ने सभी बीपीओ, मल्टीनेशनल कंपनी और उद्योगपतियों से अपील की है कि वे घर से ही काम करें। कोरोना को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए एहतियात के तौर पर 15 दिनों तक अदालत बंद रखने का फैसला किया है। सिर्फ ज़रूरी केस की ही सुनवाई होगी। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉक्टर रवि रंजन की अध्यक्षता में बुलाई गई फुल कोर्ट मीटिंग में यह फैसला लिया गया।

कोरोना वायरस: डीजीसीए ने उड्डयन कंपनियों को विमानों को प्रत्येक 24 घंटे पर कीटाणुमुक्त करने को कहा

उड्डयन नियामक डीजीसीए ने मंगलवार को उड्डयन कंपनियों से कहा कि वे कोरोना वायरस खतरे के मद्देनजर प्रत्येक विमान को 24 घंटे में कम से कम एक बार कीटाणुमुक्त करें और प्रत्येक विमान के शौचालय और गैली (जहां खाना तैयार किया जाता है) में हैंड सैनीटाइजर रखें।

डीजीसीए ने साथ ही अपने परिपत्र में कहा कि सभी विमानों में एक या अधिक ऐहतियाती किट होनी चाहिए। डीजीसीए ने कहा, ‘‘ऐसी किट का इस्तेमाल चालक दल के उन सदस्यों के बचाव के लिए होना चाहिए जो कोरोना वायरस के संदिग्धों की सहायता या सफाई एवं संभावित संक्रमित चीजों के सही तरीके से निस्तारण में शामिल होते हैं।’’ 

कोरोना वायरस: आईटीबीपी ने स्थगित की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने देशभर में रविवार को आयोजित होने वाली कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। देश के ग्यारह शहरों में 22 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा में लगभग पचास हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना थी।

आईटीबीपी प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने कहा, “कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती के लिए 22 मार्च को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा को कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनजर टाल दिया गया है। परीक्षा की अगली तारीख बाद में घोषित की जाएगी।” उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये सूचना दी जा रही है और परीक्षा स्थगित किए जाने का संदेश दैनिक समाचार पत्रों में भी प्रकाशित किया जा रहा है। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए अभ्यर्थी कार्य दिवस पर सुबह साढ़े नौ बजे से शाम छह बजे तक हेल्पलाइन नंबर 011-24369482; 011-24369483 पर संपर्क कर सकते हैं।

कुछ दिनों पहले तक ‘सामाजिक दूरी’ (सोशल डिस्टेंसिंग) जैसा शब्द जहां बहुत से लोगों ने सुना तक नहीं था वह अचानक से बेहद चर्चा में है क्योंकि ताजमहल जैसे स्मारकों समेत सार्वजनिक स्थल बंद हैं और हजारों लोग अगले कुछ दिनों तक घर में रहने, तथा ऑनलाइन काम या पढ़ाई करने की तैयारी कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि मुंबई का मरीज दुबई गया था और यह महाराष्ट्र में कोविड-19 से हुई मौत का पहला मामला है। राज्य में हालांकि कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 41 मामले सामने आए हैं।

इससे पहले कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई थी और दिल्ली में भी 68 वर्षीय एक महिला की इस वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मौत हो गई थी। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक दुनियाभर में इस वायरस के कारण 7,100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,82,000 लोग इससे संक्रमित हैं।

अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र के मरीज की पत्नी भी इस वायरस से संक्रमित पाई गई है और वह पांच दिन एक निजी अस्पताल में भर्ती रहने के बाद मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराई गई थी। उन्होंने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। अधिकारियों ने बताया कि निजी अस्पताल में भर्ती होने के वक्त पीड़ित ने अपने यात्रा इतिहास की जानकारी नहीं दी थी। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मरीज की मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है क्योंकि वह कई दूसरी बीमारियों से भी ग्रस्त था।

देश के 15 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 137 मामले सामने आए हैं

देश के 15 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 137 मामले सामने आए हैं जो सोमवार रात से 12 ज्यादा हैं। इन संक्रमित लोगों में 22 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने कहा कि नए मामलों में से दो नोएडा से सामने आए हैं। इनमें से एक हाल ही में फ्रांस से लौटा था और पहले से ही पृथक किया गया है। दूसरे मरीज को भी पृथक कर दिया गया है। बेंगलुरु में भी सोमवार देर रात कोविड-19 से दो और लोग संक्रमित पाए गए।

कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने ट्वीट किया, “कर्नाटक में कोविड-2019 के दो और मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 10 पहुंच गई है।” दोनों को खास तौर पर तैयार पृथक वार्ड में रखा गया है। अधिकारियों ने कहा कि इनमें से एक ब्रिटेन की यात्रा करने वाली 20 वर्षीय युवती है जबकि दूसरा व्यक्ति 60 साल का है जो कलबुर्गी में उस शख्स के संपर्क में था जिसकी मौत कोरोना वायरस के कारण हुई थी।

केंद्रीय मंत्रालय ने इन आंकड़ों को तत्काल राष्ट्रीय गणना में शामिल नहीं किया है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 13 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है इनमें से केरल के वो तीन मरीज भी शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने छुट्टी दी गई थी। महाराष्ट्र के बाद केरल में कोविड-19 के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां इससे ग्रस्त लोगों का आंकड़ा 24 है, जिनमें दो विदेशी भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा सांसदों से कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।

साथ ही स्पष्ट किया कि संसद के बजट सत्र में कोई कटौती नहीं की जायेगी क्योंकि ऐसे समय में जब स्वास्थ्य संबंधी बड़ी चुनौती सामने है, तब सांसदों को अपना काम करते दिखना चाहिए। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि भाजपा संसदीय दल की बैठक में जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से मुकाबला करने में डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत एवं योगदान की सराहना की।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने कहा कि वायरस के सामुदायिक संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है और अब तक स्थानीय स्तर पर ही संक्रमण के कुछ मामले देखे गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित कर चुका है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमित 126 लोगों के सम्पर्क में आए 52,000 से अधिक लोगों की पहचान हो चुकी है। वे किस-किस से तथा कहां मिले इसका पता लगाया जा रहा है और उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

केंद्र सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर सभी मंत्रालयों से सरकारी इमारतों में थर्मल स्कैनर लगाने को कहा है। इसके साथ ही आगंतुकों को नियमित और अस्थायी पास भी फिलहाल जारी नहीं किये जाएंगे। देश के कई इलाकों में सार्वजनिक कार्यक्रमों, कंसर्ट, नाटकों के मंचन और यहां तक की विवाहों को भी टाला जा रहा है। शिक्षण संस्थानों और सिनेमा हॉल भी बंद किये गए हैं। उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को दो अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया है।

एक मंत्री ने कहा कि प्रतियोगी और अन्य परीक्षाएं भी दो अप्रैल तक स्थगित रहेंगी और शहर के पर्यटन स्थल भी बंद रहेंगे। जम्मू कश्मीर में भी प्रशासन ने कोरोना वायरस का प्रकोप कम करने के लिए कई उपाय किये हैं जिनमें छात्रों के लिए टीवी पर कक्षाओं के प्रसारण की योजना भी शामिल है।

श्रीनगर के जिलाधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी ने तीन पेज के आदेश में कोविड-19 पर रोकथाम के दौरान क्या करना है, क्या नहीं समेत कई उपाय बताए हैं। सभी शिक्षण संस्थानों को अगले आदेश तक के लिये बंद कर दिया गया है। उन्होंने सभी विभागों और संकाय के प्रमुखों को टेलीविजन पर कक्षाओं के प्रसारण के लिये प्रस्ताव देने को कहा है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसदिल्लीनरेंद्र मोदीचीनइटलीमुंबईकर्नाटकबिहारउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की