कोरोना वायरस संक्रमण से और एक संत की मृत्यु

By भाषा | Updated: May 9, 2021 15:50 IST2021-05-09T15:50:21+5:302021-05-09T15:50:21+5:30

Corona virus infection and death of a saint | कोरोना वायरस संक्रमण से और एक संत की मृत्यु

कोरोना वायरस संक्रमण से और एक संत की मृत्यु

देहरादून, नौ मई जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर श्रीमहंत विमल गिरि की कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु हो गयी है।

संक्रमित होने के बाद 45 वर्षीय महंत को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बृहस्पतिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली ।

जूना अखाड़ा के थानापति रवींद्रानंद सरस्वती ने बताया कि हाल में संपन्न हुए हरिद्वार कुंभ के दौरान आचार्य महामंडलेश्वर श्रीमहंत अवधेशानंद गिरि ने उनका पट्टाभिषेक किया था । वह पिछले 20 वर्षों से वह अखाड़े से जुड़े थे ।

शनिवार को उन्हें हरिद्वार के कांगड़ी ग्राम स्थित श्रीमहंत प्रेम गिरि आश्रम में भूसमाधि दे दी गई ।

हाल में संपन्न कुंभ के दौरान कई संत कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से छह से ज्यादा साधुओं की मृत्यु हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus infection and death of a saint

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे