कोरोना वायरस से संक्रमित सतीश कौशिक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया

By भाषा | Updated: March 22, 2021 13:22 IST2021-03-22T13:22:35+5:302021-03-22T13:22:35+5:30

Corona virus infected Satish Kaushik admitted to hospital | कोरोना वायरस से संक्रमित सतीश कौशिक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया

कोरोना वायरस से संक्रमित सतीश कौशिक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया

मुंबई, 22 मार्च कोरोना वायरस से संक्रमित अभिनेता और फिल्मकार सतीश कौशिक को यहां स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ दिन पहले उनकी जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

कौशिक ने 17 मार्च को ट्वीट कर बताया था कि वह कोविड-19 से पीड़ित हैं और घर पर पृथक-वास में रह रहे हैं।

उन्हें बाद में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।

कौशिक के प्रवक्ता द्वारा सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि 64 वर्षीय अभिनेता की हालत में सुधार हो रहा है।

बयान में कहा गया, “वह कोविड-19 रोधी टीका लगवाने की योजना बना रहे थे लेकिन कमजोरी महसूस होने पर उन्होंने जांच करवाई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। सतीश दो दिन तक घर में पृथक-वास में रहे लेकिन बेहतर चिकित्सा के लिए उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने का निर्णय लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus infected Satish Kaushik admitted to hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे