एटा (उप्र), पांच मई उत्तर प्रदेश के एटा में कोरोना वायरस से संक्रमित अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) की बुधवार को मौत हो गयी। पुलिस ने इस बारे में बताया।
पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) राहुल कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण पृथक-वास में उपचाराधीन थे।
बयान में बताया गया कि बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे अचानक उन्हें बेचैनी महसूस हुई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।