श्रीनगरः कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कश्मीर में शनिवार को लगातार 38वें दिन पाबंदियां जारी हैं। रमज़ान का पवित्र महीना शुरू हो गया है, इस बीच श्रीनगर में मस्जिदें बंद हैं। सरकार की अपील के मुताबिक लोग अपने घरों में रहकर ही नमाज़ अदा कर रहे हैं।
संभागीय आयुक्त पांडुरंग के. पोल ने लोगों से रमजान के दौरान लॉकडाउन पाबंदियों का पालन करने की अपील की। पोल ने शुक्रवार को घाटी के लोगों को रमजान की शुभकामनाएं दी। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने घाटी के अधिकतर हिस्सों में मुख्य मार्ग सील कर रखे हैं और लॉकडाउन लागू करने व लोगों की गैर जरूरी आवाजाही को रोकने के लिए कई स्थानों पर अवरोधक लगाए हैं।
प्रशासन ने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल समेत आवश्यक सेवाएं पाबंदियों के दायरे से बाहर हैं। सिर्फ उन्हीं लोगों को आनेजाने की इजाजत है जिनके पास वैध पास हैं। निषिद्ध क्षेत्रों या रेडजोन घोषित इलाकों को सील कर दिया गया है। पूरी घाटी में बाजार बंद हैं और सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद है।
केवल दवा और किराने की दुकानों को खोलने की इजाजत है। जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के कुल 454 मामले हैं, छह मरीजों की मौत हो चुकी है और 109 लोग ठीक हो चुके हैं। 65,000 से अधिक लोगों पर चिकित्सीय निगरानी रखी जा रही है। इनमें से कई सरकारी पृथक-वास में हैं और कई को घरों में पृथक किया गया है।