लाइव न्यूज़ :

कोविड​​-19ः रेड जोन में अहमदाबाद, सूरत, ठाणे, हैदराबाद और चेन्नई, केंद्रीय टीम ने जायजा लिया, स्थिति ‘विशेष रूप से गंभीर है’

By भाषा | Updated: April 25, 2020 20:25 IST

जो दुकानें सामान बेच रही हैं वो तो खुल सकती हैं लेकिन जो सेवाएं प्रदान कर रही हैं,जैसे सैलून,ब्यूटी ट्रीटमेंट, स्पा उनको खोलने की अनुमति अभी नहीं है। गृह मंत्रालय के नए आदेश के मुताबिक किसी भी तरह के रेस्टोरेंट को खोलने की अनुमति नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्देअधिकारियों ने बताया कि इन टीमों ने अहमदाबाद और सूरत में कलेक्टरों, निकाय प्रमुखों, पुलिस आयुक्तों सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की।इन दोनों अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीमों (आईएमसीटी) का नेतृत्व अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी कर रहे हैं।

अहमदाबादःगुजरात के अहमदाबाद और सूरत शहरों में कोविड​​-19 की स्थिति का जायजा लेने के लिए अलग-अलग केंद्रीय टीमों ने शनिवार को इन शहरों का दौरा किया।

अधिकारियों ने बताया कि इन टीमों ने अहमदाबाद और सूरत में कलेक्टरों, निकाय प्रमुखों, पुलिस आयुक्तों सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की। इन दोनों अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीमों (आईएमसीटी) का नेतृत्व अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी कर रहे हैं। यह दौरा केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद हुआ है कि अहमदाबाद, सूरत, ठाणे (महाराष्ट्र), हैदराबाद (तेलंगाना) और चेन्नई (तमिलनाडु) में कोरोना वायरस की स्थिति ‘‘विशेष रूप से गंभीर है।’’

शुक्रवार शाम तक अहमदाबाद जिले में कोरोना वायरस के 1,821 मामले जबकि सूरत जिले में ऐसे 462 सामने आए। अहमदाबाद में 83 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि सूरत जिले में 14 मरीजों की मौत हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘‘केंद्रीय टीमों ने दो हॉटस्पॉट (संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित) शहरों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन के उपायों को लागू करने जैसे मुद्दों पर स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की।’’

सूरत टीम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य के मुख्य सचिव अनिल मुकीम के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सूरत में फंसे प्रवासी श्रमिकों की स्थिति पर चर्चा की। सूरत नगर आयुक्त बी एन पाणि ने कहा कि उन्होंने बैठक में हिस्सा लिया। हालाँकि, उन्होंने इस बारे में और कोई जानकारी साझा नहीं की।

सूत्रों ने कहा कि ये केंद्रीय दल अहमदाबाद और सूरत शहरों के कुछ कोविड-19 हॉटस्पॉट इलाकों का दौरा करेंगे। गृह मंत्रालय ने केंद्रीय टीमों को स्थिति का मौके पर मूल्यांकन करने और राज्य के अधिकारियों को इसके निवारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने और अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

इन टीमों को जिले में विभिन्न कारकों का जायजा लेने का कार्य सौंपा गया है। इसमें आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन के उपायों का अनुपालन और कार्यान्वयन, जिले में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, एक-दूसरे से भौतिक दूरी बनाए रखने के नियम का अनुपालन, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे की तैयारी, अस्पताल की सुविधाओं और नमूनों से संबंधित आंकड़े शामिल हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरसगुजरातआंध्र प्रदेश निर्माण दिवसतेलंगानाअहमदाबादहैदराबादकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा