बंगाल में कोरोना वायरस से एक दिन में सर्वाधिक 89 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: April 29, 2021 20:54 IST2021-04-29T20:54:27+5:302021-04-29T20:54:27+5:30

बंगाल में कोरोना वायरस से एक दिन में सर्वाधिक 89 लोगों की मौत
कोलकाता, 29 अप्रैल पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से एक दिन में सर्वाधिक 89 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,248 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 17,403 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 8,10,955 हो गए हैं।
विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में 1,10,241 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि बुधवार से 12,885 मरीज संक्रमण से उबर गए हैं।
इस अवधि में कम से कम 53,724 नमूनों की जांच की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।