लाइव न्यूज़ :

International Nurses Day: मरीजों की सेवा में जुटीं नर्सों को सभी ने किया नमन, ‘‘ईश्वर का दूत’’ बताया

By भाषा | Updated: May 12, 2020 17:31 IST

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच नर्सों की भूमिका और भी अहम हो गई है, क्योंकि वे जीवन बचाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। सभी से एक सामान आचरण कर रही हैं। पीएम सहित कई नेता ने बधाई दी।

Open in App
ठळक मुद्देझारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर मरीजों की सेवा में दिन- रात जुटी नर्सों को नमन किया है।ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान व प्रताप सारंगी ने सोमवार को दुनिया भर की उन नर्सों के प्रति आभार जताया।

मुंबई/रांची/भुवनेश्वरः महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में नर्सों की ओर से की जा रही सेवा मानव इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर मरीजों की सेवा में दिन- रात जुटी नर्सों को नमन किया है और कहा है कि कोरोना संकट पर विजय पाने के प्रयास के लिए उनका परिश्रम प्रशंसनीय है।

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों की प्रशंसा करते हुए पवार ने कहा कि वे ‘ईश्वर के दूत’ की तरह काम कर रही हैं और कोविड-19 मरीजों का उपचार करने के साथ ही उनका हौसला भी बढ़ा रही हैं। पवार ने एक बयान में कहा ‘‘नर्सें कंधे से कंधा मिलाकर सेवाएं दे रही हैं और इलाज करने के साथ ही खुद अपने जीवन का खतरा भी मोल ले रही हैं। उनके इस योगदान को मानव इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज किया जाएगा।’’

पवार ने नर्सों को ‘मुख्य सैनिक’ करार देते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि बीमारी का टीका उपलब्ध नहीं होने की वजह से ऐहतियात ही ‘आरोग्य संजीवनी’ है। पवार ने कहा कि नर्सें अपना काम समर्पण के साथ कर रही हैं और उनका उत्साहवर्धन किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘विश्व की पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटेंगल के सम्मान में यह दिन मनाया जाता है। आज उनका जन्मदिन है। देश और राज्य की नर्सें फ्लोरेंस नाइटिंगेल की विरासत और सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए कोरोना संक्रमण पर जीत सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ परिश्रम कर रहीं हैं।’’ उन्होंने कामना की, ‘‘ईश्वर सदैव पुनीत कार्य में जुटीं नर्सों को शक्ति प्रदान करें।’’

नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्रियों ने नर्सों के प्रति आभार जताया

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान व प्रताप सारंगी ने सोमवार को दुनिया भर की उन नर्सों के प्रति आभार जताया जो कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपना जीवन जोखिम में डाल रही हैं। पटनायक ने अंतरराट्रीय नर्स दिवस के मौके पर ट्वीट किया और कहा कि इन नर्सों की कड़ी मेहनत और बलिदानों ने कई जानें बचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर मैं पूरी दुनिया में उन लाखों नर्सों के प्रति अपना आभार जताता हूं जो कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उनके दृढ़ संकल्प और बलिदान ने हमें अधिक जीवन बचाने और लोगों को बीमारी से ठीक करने में सक्षम बनाया है।’’

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नर्सों को स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का केंद्र बताते हुए कहा कि वे अपनी सेहत का बलिदान दे कर देश के स्वास्थ्य की रक्षा कर रही हैं। प्रधान ने ट्वीट किया, ‘‘नर्सें हमारी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के केंद्र में हैं। वे पूरी तन्मयता के साथ रोगियों की देखभाल करती हैं। इस अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर उन सभी नर्सों का आभार, जो देश की सेहत की रक्षा के लिए अपने स्वयं के कल्याण का बलिदान कर अविश्वसनीय काम कर रही हैं।’’

केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने भी कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए नर्सों की भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नर्सिंग कोई आसान काम नहीं है और जो इस पेशे में अपना पूरा जीवन समर्पित करती हैं, उनका सम्मान किया जाना चाहिए। कोविड-19 ने इसे और अधिक स्पष्ट किया है कि नर्सों की जगह कोई भी नहीं ले सकता। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर और हर दिन हमारी देखभाल करने के लिए नर्सों को धन्यवाद।’’ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद बैजयंत पांडा एवं अन्य ने भी नर्सों को, जीवन बचाने के लिए उनके द्वारा किये जाने वाले अथक प्रयास के वास्ते धन्यवाद दिया।

 

टॅग्स :कोरोना वायरसओड़िसामुंबईझारखंडहेमंत सोरेनअजित पवारनवीन पटनायकडॉक्टर
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका