कोरोना वायरस: संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से चार रिश्तेदार भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

By गुणातीत ओझा | Updated: March 27, 2020 11:56 IST2020-03-27T11:56:37+5:302020-03-27T11:56:37+5:30

दिल्ली की यात्रा करने वाला 43 वर्षीय शख्स बृहस्पतिवार को नागपुर में संक्रमित पाया गया था। उसे इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अब उसके चार रिश्तेदार भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।’’

corona virus affected patient spread infection in four relatives | कोरोना वायरस: संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से चार रिश्तेदार भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली की यात्रा करने वाला 43 वर्षीय शख्स बृहस्पतिवार को नागपुर में संक्रमित पाया गया था।

Highlightsदिल्ली की यात्रा करने वाला 43 वर्षीय शख्स बृहस्पतिवार को नागपुर में संक्रमित पाया गया था।अब उसके चार रिश्तेदार भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

नागपुरःमहाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। चार लोग नागपुर शहर में और एक अन्य गोंदिया जिले में संक्रमित पाया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इसके साथ ही नागपुर शहर में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। दिल्ली की यात्रा करने वाला 43 वर्षीय शख्स बृहस्पतिवार को नागपुर में संक्रमित पाया गया था। उसे इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अब उसके चार रिश्तेदार भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।’’

उन्होंने बताया कि नागपुर में कोविड-19 के कुल नौ मरीजों में से सबसे पहले संक्रमित पाए गए व्यक्ति को बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वह पूरी तरह स्वस्थ हो गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘अब पांच मरीजों का आईजीजीएमसीएच में इलाज चल रहा है और तीन का सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है।’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘‘गोंदिया जिले में भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।’’ इस बीच, पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में कोविड-19 के तीन मरीजों को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। बृहस्पतिवार को उनके नमूनों की दोबारा हुई जांच में वे संक्रमित नहीं पाए गए।

पिंपरी चिंचवाड़ महानगरपालिका (पीसीएमसी) के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘14 दिन अलग रहने के बाद दो बार जांच में संक्रमित नहीं पाए गए तीन मरीजों को आज अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।’’ उन्होंने बताया कि पिंपरी चिंचवाड़ में अभी तक कोरोना वायरस के 12 मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले सात दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया। वहीं, मुंबई के पश्चिमी उपनगर दहिसर में खुद को पुलिसकर्मी दिखाकर और एक घर में जबरन घुसने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गणेश नगर निवासी आकाश मिस्त्री (22) और जय मिस्त्री (23) ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और इलाके में एक व्यक्ति के घर में जबरन घुसे। उन्होंने बताया कि जब आरोपी पहचान संबंधी आवश्यक प्रमाण नहीं दिखा सके और घटनास्थल से भागने की कोशिश की तब इलाके के निवासियों ने उन्हें दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। दहिसर पुलिस इंस्पेक्टर संजय मराठे ने बताया कि दोनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 452 और 170 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

Web Title: corona virus affected patient spread infection in four relatives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे