कोरोना वायरस: भारत में 47,638 और लोग संक्रमित, संक्रमण के कुल मामले पहुंचे 84 लाख के पार

By भाषा | Published: November 6, 2020 01:42 PM2020-11-06T13:42:34+5:302020-11-06T13:42:34+5:30

Corona virus: 47,638 more people infected in India, total cases of infection reached 84 million | कोरोना वायरस: भारत में 47,638 और लोग संक्रमित, संक्रमण के कुल मामले पहुंचे 84 लाख के पार

कोरोना वायरस: भारत में 47,638 और लोग संक्रमित, संक्रमण के कुल मामले पहुंचे 84 लाख के पार

नयी दिल्ली, छह नवम्बर भारत में कोविड-19 के 47,638 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 84 लाख के पार हो गए।

इनमें से 77.65 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 92.32 प्रतिशत हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 47,638 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद कोविड- 19 के अब तक कुल 84,11,724 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 670 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,24,985 हो गई।

मंत्रालय ने बताया कि अब तक 77,65,966 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 92.32 प्रतिशत हो गई है। देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत बनी हुई है।

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या लगातार आठवें दिन छह लाख से नीचे है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 5,20,773 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 6.19 प्रतिशत है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।

वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार पांच नवम्बर तक कुल 11,54,29,095 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 12,20,711 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को ही की गई।

जिन 670 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र के 256, दिल्ली के 66, पश्चिम बंगाल के 54, छत्तीसगढ़ के 44, कर्नाटक के 31, तमिलनाडु के 28, उत्तर प्रदेश के 27 और केरल के 26 लोग शामिल हैं।

देश में संक्रमण से कुल 1,24,985 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 44,804, कर्नाटक के 11,312, तमिलनाडु के 11,272, उत्तर प्रदेश के 7,131, पश्चिम बंगाल के 7,122, दिल्ली के 6,769, आंध्र प्रदेश के 6,757, पंजाब के 4,281 और गुजरात के 3,744 लोग शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Web Title: Corona virus: 47,638 more people infected in India, total cases of infection reached 84 million

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे