Coronavirus Outbreak Updates: नागपुर में 3 पॉजिटिव केस, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 16 मरीज

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 13, 2020 17:08 IST2020-03-13T16:17:53+5:302020-03-13T17:08:25+5:30

नागपुर के संभागीय आयुक्त ने कहा कि नागपुर में कोरोना वायरस से 2 लोगों में पॉजिटिव केस पाए गए, अब शहर में कुल 3 पॉजिटिव केस हो गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मामले 16 हो गए।

Corona virus 3 positive cases in Nagpur, 16 patients of corona virus in Maharashtra | Coronavirus Outbreak Updates: नागपुर में 3 पॉजिटिव केस, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 16 मरीज

भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के साथ मिलकर उन लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है जो मरीज के साथ विमान में आए थे और यात्रा के दौरान उसके नजदीक बैठे थे।

Highlightsमहाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 45 वर्षीय मरीज की हालत स्थिर है।संभागीय आयुक्त ने बताया कि पृथक वार्ड में रखे गए नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।

नागपुरः नागपुर के संभागीय आयुक्त ने कहा कि नागपुर में कोरोना वायरस से 2 लोगों में पॉजिटिव केस पाए गए, अब शहर में कुल 3 पॉजिटिव केस हो गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मामले 17 हो गए।

महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 45 वर्षीय मरीज की हालत स्थिर है जबकि अन्य 15 को निगरानी में रखा गया है। यह जानकारी संभागीय आयुक्त संजीव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इटली, जर्मनी, चीन, फ्रांस, स्पेन और दक्षिण कोरिया की यात्रा करके नागपुर आने वाले यात्रियों को शुक्रवार से पृथक रखा जाएगा चाहे उनमें संक्रमण के लक्षण दिखे या नहीं।

नागपुर में कोरोना वायरस की जांच में दो और पुणे में एक और मामले की पुष्टि के साथ ही शुक्रवार को महाराष्ट्र में इस विषाणु से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 17 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मंडलायुक्त संजीव कुमार ने कहा कि नागपुर में दो दिन पहले 45 वर्षीय एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद शुक्रवार को उक्त व्यक्ति की पत्नी और दोस्त के भी जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

कुमार ने कहा, “व्यक्ति अपनी पत्नी और दोस्त के साथ पिछले सप्ताह अमेरिका से लौटा था।” अधिकारियों ने बताया कि उसे शहर में स्थित इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कालेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसके संपर्क में आए 15 लोगों की निगरानी की जा रही थी और उनके नमूने प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए थे।

व्यक्ति की पत्नी और दोस्त का यहां सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, पुणे में अमेरिका की यात्रा कर आए एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। महाराष्ट्र में अब तक पुणे में 10, मुंबई और नागपुर में तीन-तीन और ठाणे में एक कोरोना वायरस के मामले की पुष्टि हुई है।

कुमार ने बताया कि अमेरिका से छह मार्च को भारत आए और कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 45 व्यक्ति मरीज की हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि मरीज के संपर्क में आए कम से कम 15 लोगों को यहां के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल (जीएमसीएच) में बने पृथक वार्ड में रखा गया है। संभागीय आयुक्त ने बताया कि पृथक वार्ड में रखे गए नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है और शाम तक नतीजे आने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के साथ मिलकर उन लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है जो मरीज के साथ विमान में आए थे और यात्रा के दौरान उसके नजदीक बैठे थे। कुमार ने बताया कि नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जहां पर कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण नजर आने पर लोग संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी मरीज के घर जाकर नमूने एकत्र करेंगे। संभागीय आयुक्त ने बताया कि 15 फरवरी के बाद इटली, जर्मनी, चीन, फ्रांस, स्पेन, ईरान और दक्षिण कोरिया की यात्रा करने वाले यात्रियों को नागपुर हवाई अड्डे पर आने पर अनिवार्य रूप से पृथक किया जाएगा, चाहे उनमें लक्षण हो या नहीं। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी के बाद नागपुर हवाई अड्डे पर आने वाले 604 यात्रियों की जांच की गई है। 

मानेसर में सेना के पृथक केंद्र में व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

हरियाणा के मानेसर स्थित सेना के पृथक केंद्र में रखे गए एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। सेना के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। संक्रमित व्यक्ति उन 83 लोगों में शामिल है जो बुधवार को इटली से लौटे थे। इस समूह को सेना के पृथक केंद्र में ले जाया गया था।

सूत्रों ने बताया कि नियमानुसार संक्रमित व्यक्ति को आगे की चिकित्सीय जांच और स्वास्थ्य लाभ के लिए यहां के सफदरजंग अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया, '' 11 मार्च को इटली से लौटा एक व्यक्ति जांच में संक्रमित पाया गया है। पीड़ित पिछले करीब 14 साल से इटली के एक रेस्त्रां में काम कर रहा था।'' 

Web Title: Corona virus 3 positive cases in Nagpur, 16 patients of corona virus in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे