कोरोना वायरस : ठाणे में संक्रमण के 201 नए मामले, एक मरीज की मौत
By भाषा | Updated: October 16, 2021 09:57 IST2021-10-16T09:57:27+5:302021-10-16T09:57:27+5:30

कोरोना वायरस : ठाणे में संक्रमण के 201 नए मामले, एक मरीज की मौत
ठाणे (महाराष्ट्र), 16 अक्टूबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 201 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,63,043 हो गयी है, जबकि संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु होने से मृतक संख्या 11,456 हो गयी है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण और उससे मृत्यु के नए मामले शुक्रवार को सामने आए। ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर वर्तमान में 2.03 प्रतिशत है।
अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या 1,37,427 है, जबकि मृतक संख्या 3279 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।