Corona Vaccine Registration: 18+ वालों के टीकाकरण के लिए आज से पंजीकरण, जानें इस बारे में सबकुछ

By विनीत कुमार | Updated: April 28, 2021 07:35 IST2021-04-28T07:33:13+5:302021-04-28T07:35:51+5:30

कोरोना टीका लेने के लिए 18 साल से ज्यादा के लोग आज से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है। जानें पंजीकरण की प्रक्रिया और टीका लेने से पहले और इसके बाद क्या करें।

Corona Vaccine Registration for more than 18 years people all details | Corona Vaccine Registration: 18+ वालों के टीकाकरण के लिए आज से पंजीकरण, जानें इस बारे में सबकुछ

18+ के लोग कोरोना वैक्सीन के लिए करा सकेंगे 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में 1 मई से 18 साल से ज्यादा के लोगों को लगेगा कोरोना का टीकाटीकाकरण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू हो रही हैआरोग्य सेतु एप या कोविन की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है

देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच आज से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। ये प्रक्रिया ऑनलाइन की जा सकती है। केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार देश में 18 साल से अधिक के उम्र के लोगों को एक मई से टीका लगने लगेगा।

दिल्ली-यूपी समेत कई राज्य सरकारों ने फ्री वैक्सीन लगाने की घोषणा की है। हालांकि वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर कई राज्य सरकारों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए गैं। इससे टीकाकरण के तीसरे चरण की सफलता को लेकर भी सवालिया निशान लग गया है।

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की बात करें को राज्य के कई सेंटर पर वैक्सीन नहीं होने की वजह से उसे बंद करने की खबरें हैं। रविवार को मुंबई के 73 वैक्सीनेशन सेंटर में केवल 37 की खुले। महाराष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि गाइडलाइंस के अनुसार राज्यों को खुद वैक्सीन की व्यवस्था करनी होगी। ये बहुत कठिन काम है।

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगा?

- इसके लिए आरोग्य सेतु एप या कोविन की वेबसाइट कोविन डॉट जीओवी डॉट इन पर जाना होगा।
- पहले मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। इस पर एक ओटीपी आएगा, जिसे डालकर नंबर को वैरिफाई कराना होगा।
- इसके बाद मांगी गई जानकारी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या किसी अन्य फोटो पहचान पत्र की जानकारी देनी होगी।
- पिनकोड आदि डालकर वैक्सीननेशन साइट, तारीख, और समय को चुनना होगा।
- एक मोबाइल नंबर से अधिकतम चार लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा।

कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले क्या करें

- वैक्सीन लगाने के लिए नश्ता या खाना खाकर जाएं।
- यदि आपको कोरोना हुआ है तो ठीक होने के चार से छह हफ्ते बाद ही टीका लगवाएं।
- बुखार, खांसी, नजला हो को उस दिन टीका नहीं लगवाएं।
- यदि किसी बीमारी की पहले से दवा ले रहे हैं तो उसे लेकर जा सकते हैं।

कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद क्या करें

- टीकाकरण केंद्र पर आधे घंटे इंतजार जरूर करें।
- कुछ लोगों एलर्जी हो सकती है, एलर्जी होनी हो तो आधे घंटे का समय लग सकता है। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से कुछ देर रूकना जरूरी होता है।
- घर लौटने के बाद तय समय पर आप भोजन वगैरह कर सकते हैं।
- टीका लगने के बाद एक-दो दिन बुखार, सूई लगने की जगह पर दर्द आदि हो सकता है। ये अपने आप ठीक हो जाता है।

Web Title: Corona Vaccine Registration for more than 18 years people all details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे