नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण का मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। कल से अब तक पिछले 24 घंटे में 1752 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस दौरान देश भर में इस बीमारी की वजह से 37 लोगों की मौत भी हुई हैं।
भारत में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23452 हुई है और देश में अब तक 724 मौतें हुई हैं। यदि देखा जाए तो कोरोना संक्रमण से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 4813 है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो देश में बीमार मरीजों के ठीक होने के मामले को देखें तो यह रिकवरी दर 20.57% है।
इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 28 दिनों में, 15 जिलों में कोई नया मामला नहीं आया है। अब तक, देश में 80 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 14 दिनों में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया है।
लव अग्रवाल ने शुक्रवार शाम को अब से कुछ देर पहले बताया था कि देश में इस समय कोरोना के 23077 पॉजिटिव मामले हैं जिनमें से 17610 ऐक्टिव केस हैं। लेकिन, अब देश में कुल संक्रमितों का यह आंकड़ा बढ़ कर 23452 हो गया है। अबतक कोरोना संक्रमण की वजह से 724 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके साथ ही इस संयुक्त प्रेस संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि पहले से गठित 6 अंतर-मंत्रालयीय केंद्रीय टीमों (IMCT) के अलावा, गृह मंत्रालय ने आज चार अतिरिक्त IMCTs का गठन किया है। इन सभी टीमों में प्रत्येक का नेतृत्व अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी करेंगे। इन सभी को अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई की स्थिति जानने की जिम्मेदारी दी जाएगी।