दिल्ली के निजामुद्दीन में एक ही जगह 200 लोगों में कोरोना के संकेत, पुलिस ने सैकड़ों संदिग्धों को जांच के लिए भेजा

By अनुराग आनंद | Published: March 30, 2020 07:49 PM2020-03-30T19:49:19+5:302020-03-30T19:49:19+5:30

पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कई लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे।

Corona signs in 200 people at one place in Nizamuddin, Delhi, police sent hundreds of suspects to investigate | दिल्ली के निजामुद्दीन में एक ही जगह 200 लोगों में कोरोना के संकेत, पुलिस ने सैकड़ों संदिग्धों को जांच के लिए भेजा

मुद्दीन में एक प्रमुख इलाके की घेराबंदी कर दी गई है

Highlightsसूचना मिलते ही सोमवार को निजामुद्दीन में एक प्रमुख इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस ड्रोन की मदद से इस क्षेत्र की निगरानी कर रहा है।  

नई दिल्ली: दिल्ली के निजामुद्दीन में कुछ दिनों पहले कई राज्यों से एक धार्मिक समारोह में हिस्सा लेने आए लोगों में कोरोना संक्रमण की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, करीब 200 लोगों में कोरोना संक्रमण के संकेत मिल रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने सूचना मिलते ही इस क्षेत्र को चारों तरफ से घेरकर कोरोना संदिग्ध लोगों को जांच के लिए भेजा है। 

इंडिया टाइम्स की मानें तो पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कई लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे, जिसके बाद सूचना मिलते ही सोमवार को निजामुद्दीन में एक प्रमुख इलाके की घेराबंदी कर दी है। 

इस जगह पर पुलिस ड्रोन की मदद से निगरानी कर रहा है।  पुलिस अधिकारी का कहना है कि प्राधिकारियों की अनुमति के बिना एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें करीब 200 लोग शामिल हुए थे। ये सभी बांग्लादेश, श्रीलंका आदि देशों व कई राज्यों के बताए जा रहे हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,  ‘कई लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है और उनकी जांच की जा रही है।’ इस महीने की शुरुआत में, दिल्ली सरकार ने धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ 31 मार्च तक 50 से अधिक लोगों के विरोध प्रदर्शनों के लिए एकत्र होने पर भी रोक लगा दी थी। साथ ही कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बुधवार से 21 दिन के लिए लोगों के आवागमन पर देशव्यापी रोक लगायी गई थी।

बता दें कि निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी मरकज में पहुंचे दो बुजुर्गों की चार दिन के अंदर संदिग्ध हालात में हो गई थी। हलांकि, इनके मरने की अलग-अलग वजह बताई जा रही थी, लेकिन पुलिस को संदेह है कि इन दोनों बुजुर्गों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो सकती है। 

Web Title: Corona signs in 200 people at one place in Nizamuddin, Delhi, police sent hundreds of suspects to investigate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे