नई दिल्ली: देश भर में जारी कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 1831 तक पहुंच गई है। इसके अलावा, 1080 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 58 अन्य संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं। राज्य के छह जिलों में कोई सक्रिय मामला नहीं है। इस बात की जानकारी राज्य के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने दी है।
बता दें कि देशभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 49 हजार के पार चला गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 6 मई को दोपहर साढ़े 4 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के पॉजिटिव केस 49,391 हो गए हैं. इसमें से 33,514 एक्टिव केस हैं। देश में अबतक कोरोना के 14,183 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,694 लोगों की जान जा चुकी है। देश में अभी तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में अब तक 15,525 कोरोना के मामले आ चुके हैं। वहीं, गुजरात में 6,245 और राजधानी दिल्ली में 5,104 केस दर्ज किए जा चुके हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है और इस कारण सरकारें नकदी संकट से जूझ रही हैं। आर्थिक नुकसान को पूर्ति करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही यूपी सरकार ने शराब की कीमतें भी बढ़ाने का फैसला किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर 2 रुपये और डीजल पर 1 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया है। सरकार ने देशी शराब की कीमतें 5 रुपये बढ़ाने का फैसला किया है, जबकि विदेशी शराब पर 10 रुपये से 30 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
उत्तर प्रदेश वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया, "डीजल पर एक 1 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। नई दरें आज रात 12 बजे से लागू होंगी।"
सुरेश खन्ना ने बताया, "देशी शराब पर 5 रुपये की वृद्धि हुई है, जो 65 रुपये में मिलती थी वो अब 70 रुपये में मिलेगी और 75 रुपये वाली 80 में मिलेगी। विदेशी शराब पर 180 एमएल तक 10 रुपये, 180 एमएल से 500 ML तक 20 रुपये और 500 एमएल से ज्यादा पर 30 रुपये की वृद्धि की गई है। ये इकोनॉमी क्लास पर है।
इससे पहले केंद्र सरकार ने मंगलवार रात को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया था। इस बढ़े हुए शुल्क को कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें गिरने से हुए लाभ से बदल लिया गया।