CORONA: दिल्ली में चार जून के बाद सबसे अधिक केस, 496 नए मामले, मुंबई में 1377 पॉजिटिव
By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 28, 2021 20:35 IST2021-12-28T20:31:04+5:302021-12-28T20:35:52+5:30
CORONA: दिल्ली में एक रोगी की मौत हुई और संक्रमण दर बढ़कर 0.89 प्रतिशत हुई। मुंबई में 24 घंटे के भीतर 1377 पॉजिटिव सामने आए।

देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक नगरी मुंबई में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है।
CORONA: देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक नगरी मुंबई में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली में चार जून के बाद से एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 496 नए मामले आए हैं। एक रोगी की मौत हुई और संक्रमण दर बढ़कर 0.89 प्रतिशत हुई। मुंबई में 24 घंटे के भीतर 1377 पॉजिटिव सामने आए।
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में महामारी से एक मरीज की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0.89 प्रतिशत हो गयी। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई। राज्य में कोविड-19 से अब तक कुल 25,107 रोगी दम तोड़ चुके हैं।
#COVID19 | Delhi reports 496 positive cases, one death, and 172 recoveries in the last 24 hours. Active cases 1,612
— ANI (@ANI) December 28, 2021
Total positive cases 14,44,179
Total deaths 25,107 pic.twitter.com/o1B0zfsDud
दिल्ली में इस साल चार जून को कोविड-19 के 523 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.68 प्रतिशत दर्ज की गई थी। उस दिन महामारी से 50 मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 14,44,179 मामले सामने आ चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सटे हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 22 नए मामले आए जबकि पांच मरीज संक्रमण मुक्त हुए। यह जानकारी अधिकारी ने दी।
#COVID19 | Maharashtra reports 2,172 new cases, 1,098 recoveries, and 22 deaths today. Active cases 11,492
— ANI (@ANI) December 28, 2021
No new #Omicron case was reported in the state; till date, a total of 167 Omicron cases have been reported in Maharashtra pic.twitter.com/p5Alq0inxD
सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर विनय गुप्ता ने बताया कि फरीदाबाद में वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के चार मामले आ चुके हैं जिनमें से दो मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि बाकी दो उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि तीन जनवरी से 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण के लिए तैयारी की जा रही है और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर बच्चों की संख्या की जानकारी मांगी गई है।