UP में 23 हजार के पार पहुंची कोविड से मरने वालों की संख्या, 18 लाख संक्रमितों का चल रहा इलाज

By अनिल शर्मा | Published: January 25, 2022 09:10 AM2022-01-25T09:10:00+5:302022-01-25T09:27:15+5:30

सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, कोविड से आज हुई मौतों में से मुरादाबाद में तीन लोगों की जबकि वाराणसी और आजमगढ़ में दो-दो लोगों की मौत हुई है।

corona death in up reached beyond 23 thousand covid 19 treatment of 18 lakh infected people is going on | UP में 23 हजार के पार पहुंची कोविड से मरने वालों की संख्या, 18 लाख संक्रमितों का चल रहा इलाज

UP में 23 हजार के पार पहुंची कोविड से मरने वालों की संख्या, 18 लाख संक्रमितों का चल रहा इलाज

Highlightsयूपी में अबतक 8,40,842 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैंराज्य में फिलहाल कोविड के 18,40,842 मरीजों का इलाज चल रहा है 

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से और 17 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,073 हो गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोविड-19 के 11,159 नये मामले आने के साथ ही सोमवार तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,57,839 हो गयी है।

सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, कोविड से आज हुई मौतों में से मुरादाबाद में तीन लोगों की जबकि वाराणसी और आजमगढ़ में दो-दो लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में कोविड के 10,836 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 18,40,842 हो गई है। बयान के मुताबिक, राज्य में फिलहाल कोविड के 18,40,842 मरीजों का उपचार चल रहा है। 

बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 1.86 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया, जबकि राज्य में अब तक 9.81 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण COVID-19 का पता लगाने के लिए किया जा चुका है।  टीकाकरण की बात करें तो राज्य में सोमवार शाम 6.51 बजे तक 23 करोड़ 37 लाख 4 हजार 861 खुराक दी जा चुकी थी। अकेले सोमवार को 21 लाख 8 हजार 423 खुराक दी गई। 15 से 17 साल के बच्चों को अब तक  COVID- 19 वैक्सीन की 54,59,241 खुराक दी जा चुकी है। 

Web Title: corona death in up reached beyond 23 thousand covid 19 treatment of 18 lakh infected people is going on

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे