बढ़ते कोरोना संकट के बीच उद्धव सरकार ने इन 6 राज्यों से कहा-महाराष्ट्र में फंसे लाखों प्रवासी मजदूरों को बुला लें: रिपोर्ट

By स्वाति सिंह | Updated: April 26, 2020 09:48 IST2020-04-26T09:48:36+5:302020-04-26T09:48:36+5:30

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 811 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,628 तक पहुंच गई है। इसी बीच उद्धव सरकार ने 6 राज्यों से कहा है कि वे प्रदेश में फंसे प्रवासियों को वापस बुला लें।

Corona crisis, Uddhav government To States- Take Your People Back Home says report | बढ़ते कोरोना संकट के बीच उद्धव सरकार ने इन 6 राज्यों से कहा-महाराष्ट्र में फंसे लाखों प्रवासी मजदूरों को बुला लें: रिपोर्ट

महाराष्ट्र में फंसे तीर्थयात्रियों को वापस बुलाने के लिए पंजाब सरकार ने केंद्र से अनुमति मांगी थी

Highlightsमहाराष्ट्र में लगभग 6.5 लाख प्रवासी मजदूर हैं। उद्धव सरकार ने 6 राज्यों से कहा है कि वे प्रदेश में फंसे प्रवासियों को वापस बुला लें।

मुंबई: महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने प्रवासी मजदूरों, अन्य पेशेवरों और परिवारों को अपने गृह राज्यों में लौटने की अनुमति देने का फैसला किया है बशर्ते कि वे या उनकी संबंधित सरकारें लॉकडाउन जारी रहने के दौरान यात्रा की व्यवस्था करें। उद्धव सरकार ने इस पर तेजी से कार्रवाई करने को कहा है। बताया जा रहा है कि राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और प्रवासियों की बेचैनी के बीच उद्धव सरकार ने 6 राज्यों से कहा है कि वे प्रदेश में फंसे प्रवासियों को वापस बुला लें। 

टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के मुख्य सचिव अजॉय मेहता ने बताया कि महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ के लगभग साढ़े तीन लाख लोग फंसे हैं। उन्होंने सरकारों से कहा कि वे उनके यहां के फंसे लोगों को बुला लें। इसके लिए महाराष्ट्र की सीमाओं तक इन प्रवासियों को छोड़ने की व्यवस्था की जाएगी।

अनुमान के अनुसार, महाराष्ट्र में 4 से 5 लाख तक प्रवासी मजदूर हैं। इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और अन्य राज्य शामिल हैं। बता दें कि सीएम उद्धव ठाकरे ने इस मामले को केंद्र के सामने उठाया था हालांकि केंद्र से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसी बीच महाराष्ट्र में फंसे तीर्थयात्रियों को वापस बुलाने के लिए पंजाब सरकार ने केंद्र से अनुमति मांगी थी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर सवाल उठाए। 

मिड डे ने छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया, 'हमने उन राज्यों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है जहां से प्रवासी हैं। वहीं, हम प्रवासियों को भी आंदोलन की अनुमति देंगे यदि सरकार के अलावा अन्य एजेंसियां यात्रा की व्यवस्था करती हैं। लेकिन यह तभी संभव होगा जब संबंधित राज्य इसे हटाने में सक्रिय भाग लेंगे।'

बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 811 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,628 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में कोविड-19 से 22 और लोगों की मौत हुई है जिससे अबतक इस संक्रमण से जान गंवाने वाले की संख्या 323 तक पहुंच गई है। विज्ञप्ति के मुताबिक शनिवार को 119 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस प्रकार राज्य में अबतक 1,076 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 

Web Title: Corona crisis, Uddhav government To States- Take Your People Back Home says report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे