कोरोना संकट: मेरठ पहुंचे प्रमुख सचिव सिंचाई ने कहा, जनपद में कोई ना सोए भूखा

By भाषा | Updated: April 26, 2020 16:07 IST2020-04-26T16:07:06+5:302020-04-26T16:07:06+5:30

Corona Crisis Principal Secretary Irrigation reached Meerut, no one starved in the district | कोरोना संकट: मेरठ पहुंचे प्रमुख सचिव सिंचाई ने कहा, जनपद में कोई ना सोए भूखा

कोरोना संकट: मेरठ पहुंचे प्रमुख सचिव सिंचाई ने कहा, जनपद में कोई ना सोए भूखा

मेरठ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के प्रभावी नियंत्रण के लिए मेरठ जनपद के नोडल अधिकारी बनाए गए राज्य के प्रमुख सचिव सिंचाई टी वेंकटेश ने रविवार को यहां बैजल भवन एवं ओलिविया होटल में स्थित सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया और कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जनपद में कोई भी जरूरतमंद, असहाय एवं गरीब व्यक्ति भूखा ना सोए ।

उन्होंने रोज-रोज अलग अलग भोजन देने का निर्देश दिया और व्यवस्थाओं पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय है । टी वेंकटेश ने वहां बनाए जा रहे भोजन चखा भी तथा उसकी गुणवत्ता की सराहना की।

प्रमुख सचिव ने अधिकारियों से पूछा कि भोजन बनने के उपरांत कितने घंटों में इसका वितरण कर दिया जाता है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 1 से 2 घंटे में कर दिया जाता है । उन्होंने जब भोजन का फीडबैक लिए जाने के लिए कहा तब अपर जिलाधिकारी नगर ने बताया कि फीडबैक अच्छा है। प्रमुख सचिव सिंचाई ने सामुदायिक रसोईघर का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में सभी सहयोग करें यही भारत की परंपरा भी है। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि बैजल भवन में 15000 भोजन के पैकेट प्रतिदिन एवं ऑलिवया होटल में भी 15000 भोजन के पैकेट प्रतिदिन बनाए जाने की व्यवस्था की गई है पूर्व में यह कम थी अब इसको बढ़ाया गया है।

Web Title: Corona Crisis Principal Secretary Irrigation reached Meerut, no one starved in the district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे