लाइव न्यूज़ :

कोविड के नए XBB.1.16 वैरिएंट की वजह से बढ़ रहे भारत में फिर कोरोना मामले! जानिए क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ

By विनीत कुमार | Updated: March 15, 2023 18:20 IST

भारत में पिछले करीब एक हफ्ते से कोरोना के मामलों में फिर वृद्धि देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में ही 600 से अधिक मामले सामने आए। देश में 117 दिन बाद इतने मामले सामने आए हैं। कई विशेषज्ञ आशंका जता रहे हैं कि कोविड मामलों के बढ़ने के पीछे XBB.1.16 वैरिएंट अहम वजह हो सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देविशेषज्ञों के अनुसार XBB.1.16 भारत में कोविड मामलों में हालिया उछाल के पीछे की वजह हो सकता है।इस सबवैरिएंट से जुड़े मामलों में भारत सहित कम से कम चार देशों में बड़ी तेजी से उछाल नजर आ रहा है।सिंगापुर, अमेरिका और ब्रुनेई की यात्रा करने वाले भारतीयों में XBB.1.16 वैरिएंट मिले हैं।

पुणे: कोरोना वायरस के वैरिएंट पर नजर रखने वाले अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि तेजी से फैल रहा XBB.1 वैरिएंट का वंश XBB.1.16 भारत में कोविड मामलों में हालिया उछाल के पीछे की अहम वजह हो सकता है। कोविड वैरिएंट पर नज़र रखने वाले एक अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म के अनुसार इस सबलाइनेज सिक्वेंस की सबसे अधिक संख्या भारत (48) से आई है। इसके बाद ब्रुनेई (22), संयुक्त राज्य अमेरिका (15) और सिंगापुर (14) का स्थान है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस सबवैरिएंट से जुड़े मामलों में भारत सहित कम से कम चार देशों में बड़ी तेजी से उछाल नजर आ रहा है। दुनिया भर में कोविड वेरिएंट पर नज़र रखने वाले विशेषज्ञों ने पाया है कि XBB.1.16 कुछ क्षेत्रों में तेज़ी से फैल रहा है।

भारत के जीनोम सिक्वेंसिग नेटवर्क से जुड़े एक शीर्ष विशेषज्ञ ने कहा, 'भारत में XBB.1.16 के मामले महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों में तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं। XBB.1.16 दरअसल XBB.1.5 से नहीं निकला है, लेकिन दोनों XBB और हाल ही में सामने आए XBB.1 से निकले हैं। XBB वर्तमान में भारत में हावी है और देश में मामलों में नई वृद्धि XBB.1.16 और शायद XBB.1.5 की वजह से हो रही है, लेकिन आने वाले दिनों में कुछ और सैंपल पूरी तस्वीर साफ कर सकेंगे।'

विशेषज्ञ ने कहा, 'हाल ही में सिंगापुर, अमेरिका और ब्रुनेई की यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों में से अधिकांश में एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट मिले हैं। इसलिए, संभव है कि यह सबवैरिएंट भारत में मामलों में तेजी की वजह हो। यह भी संभव है कि एक्सबीबी.1.16 की उत्पत्ति भारत में ही हुई हो। ऐसा भी हो सकता है कि XBB.1.16 अंततः भविष्य में अन्य वैरिएंट को पीछे छोड़ दे।'

भारत में 24 घंटे में 600 से ज्यादा नए कोरोना मामले

भारत में पिछले करीब एक हफ्ते से एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में 600 से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए। इससे पहले कल 402 मामले सामने आए थे।

बहरहाल, ताजा आंकड़े के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,197 पर पहुंच गई है। देश में पिछले साल 18 नवंबर को संक्रमण के 656 दैनिक मामले सामने आए थे। इस तरह देश में 117 दिन बाद संक्रमण के 600 से अधिक दैनिक मामले सामने आए।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,789 हो गई। कर्नाटक और महाराष्ट्र में दो-दो और उत्तराखंड में एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई। भारत में अभी तक कुल 4,41,56,970 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है।

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा