कोरोना: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन की दोगुनी

By भाषा | Updated: March 21, 2020 20:42 IST2020-03-21T20:42:38+5:302020-03-21T20:42:38+5:30

केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक सभाओं में लोगों की संख्या घटा दी है और अब पांच से अधिक लोगों को एकत्र होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Corona Big announcement by Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, doubling of pension of elders | कोरोना: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन की दोगुनी

कोरोना: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन की दोगुनी

Highlightsराशन को 50 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। इसे मुफ्त उपलब्ध कराया जायेगा।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 283 पहुंच गई है। 

नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस के कारण पाबंदियों से गरीबों को भयानक वित्तीय परेशानी हो रही है। सरकार ने घोषणा की कि इन लोगों को अगले महीने से उचित मूल्य की दुकानों से 50 प्रतिशत अतिरिक्त राशन मिलेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी तरह के पहले डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस महीने के लिए बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगों की पेंशन दोगुनी की गई है।

लोगों से अपने घरों में रहने की अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल बंद जैसी स्थिति नहीं है लेकिन कोरोना वायरस के मद्देनजर जरूरत पड़ने पर इसे करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम कोरोना वायरस के मद्देनजर दिहाड़ी मजदूरों, श्रमिकों के बारे में बहुत चिंतित हैं। हम नहीं चाहते कि कोई खाली पेट सोए।’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली के रैन बसेरों में बेघरों को भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के कारण पाबंदियों से गरीबों को भयानक वित्तीय परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में 72 लाख लोगों को उचित मूल्य की दुकानों से राशन मिलेगा। राशन को 50 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। इसे मुफ्त उपलब्ध कराया जायेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सात अप्रैल तक 8.5 लाभार्थियों को 4000-5000 पेंशन दी जायेगी।’’

केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक सभाओं में लोगों की संख्या घटा दी है और अब पांच से अधिक लोगों को एकत्र होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल बंद जैसी स्थिति नहीं है लेकिन कोरोना वायरस के मद्देनजर जरूरत पड़ने पर इसे करना होगा।

उन्होंने बुजुर्गों से घरों में रहने का अनुरोध किया और कहा कि सुबह और शाम की सैर पर कुछ समय के लिए नहीं जाये। उन्होंने कहा कि रविवार को ‘ जनता कर्फ्यू ’ के दौरान दिल्ली की सड़कों पर 50 प्रतिशत बसें नहीं चलेंगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 283 पहुंच गई है। 

Web Title: Corona Big announcement by Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, doubling of pension of elders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे