कूचबिहार गोलीबारी घटना : मृतकों के गांव में शोक की लहर

By भाषा | Updated: April 11, 2021 16:33 IST2021-04-11T16:33:45+5:302021-04-11T16:33:45+5:30

Coochbehar firing incident: a wave of mourning in the village of the dead | कूचबिहार गोलीबारी घटना : मृतकों के गांव में शोक की लहर

कूचबिहार गोलीबारी घटना : मृतकों के गांव में शोक की लहर

सीतलकूची (पश्चिम बंगाल), 11 अप्रैल पश्चिम बंगाल में सीतलकूची के जोरेपाटकी गांव में रविवार को उस समय शोक की लहर दौड़ पड़ी जब सीआईएसएफ की गोलीबारी में मारे गए चार लोगों के शव अंतिम संस्कार के लिए लाए गए।

कूचबिहार जिले के सीतलकूची में शनिवार को एक मतदान केंद्र पर चौथे चरण के चुनाव के दौरान स्थानीय लोगों के हमले के बाद सीआईएसएफ को गोलियां चलानी पड़ी थीं, जिसमें चार लोग मारे गए। ये चारों लोग इसी गांव के थे।

तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पार्थ प्रतिम रॉय ने स्कूल परिसर के समीप स्थित एक मैदान में पार्टी के झंडे में लिपटे शवों को पुष्पांजलि अर्पित की। गोलीबारी की घटना इसी स्कूल के पास हुई थी।

काली पट्टी पहने हुए गांववाले और मृतक के रिश्तेदार मौत के विरोध में शवों के साथ चले।

लोगों ने हाथ में काले झंडे लिए शवों के साथ जुलूस निकाला जिसके चलते इलाके में तनाव पैदा हो गया।

गांववालों ने दावा किया कि केंद्रीय बलों ने जोरेपाटकी स्कूल में मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े लोगों पर गोलियां चलाईं। उन्होंने इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

इससे पहले ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजन से फोन पर बात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coochbehar firing incident: a wave of mourning in the village of the dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे