हरेन पंड्या हत्या मामले में दोषी, पैरोल से फरार व्यक्ति पकड़ा गया

By भाषा | Updated: February 17, 2021 00:45 IST2021-02-17T00:45:44+5:302021-02-17T00:45:44+5:30

Convicted in Haren Pandya murder case, person absconding from parole caught | हरेन पंड्या हत्या मामले में दोषी, पैरोल से फरार व्यक्ति पकड़ा गया

हरेन पंड्या हत्या मामले में दोषी, पैरोल से फरार व्यक्ति पकड़ा गया

अहमदाबाद, 16 फरवरी गुजरात के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने हरेन पंड्या हत्या मामले में दोषी ठहराये गए एक व्यक्ति को मंगलवार को पकड़ा है, जो उम्रकैद की सजा के दौरान मिली परोल से फरार हो गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कलीम अहमद करीमी (47) को यहां के जुहापुरा इलाके से पकड़ा गया और एक अनिवार्य कोविड-19 जांच के बाद उसे साबरमती जेल अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।

एक विज्ञप्ति के अनुसार, करीमी को 2003 में गुजरात के पूर्व मंत्री हरेन पंड्या की हत्या में शामिल होने के लिए पोटा अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के साथ-साथ आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत दोषी ठहराया गया था।

एटीएस की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पिछले साल 8 अप्रैल को उसे 70 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया था, लेकिन निर्धारित तारीख 18 जून को वह आत्मसमर्पण करने में लिये नहीं आया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Convicted in Haren Pandya murder case, person absconding from parole caught

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे