शादी में रामपाल के प्रवचन का वीडियो चलाने पर विवाद, गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 13, 2021 20:26 IST2021-12-13T20:26:16+5:302021-12-13T20:26:16+5:30

Controversy over playing video of Rampal's discourse in marriage, one person killed in firing, three arrested | शादी में रामपाल के प्रवचन का वीडियो चलाने पर विवाद, गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, तीन गिरफ्तार

शादी में रामपाल के प्रवचन का वीडियो चलाने पर विवाद, गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, तीन गिरफ्तार

मंदसौर (मप्र), 13 दिसंबर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में एक शादी समारोह में स्वयंभू बाबा रामपाल के प्रवचन का वीडियो चलाने पर हुए विवाद के दौरान गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी है।

यह घटना मंदसौर जिला मुख्यालय से करीब 150 किलोमीटर दूर भैसोदा मंडी के भैरव गार्डन में रविवार को हुई और इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

भानपुरा के थाना प्रभारी गोपाल सूर्यवंशी ने बताया कि रविवार को भैरव गार्डन में भानपुरा के हेमंत और कोटा की सुनीता का विवाह समारोह हो रहा था, जिसमें करीब 200 लोग थे।

उन्होंने बताया कि समारोह में एलसीडी पर रामपाल के प्रवचन चल रहे थे, जिसका विरोध करने के लिए भैसोदा मंडी के करीब 15 लोग लाठियां-डंडे लेकर आ गए।

सूर्यवंशी ने बताया कि इसी बीच, शैलेन्द्र उर्फ चंदू मीणा नामक एक व्यक्ति रिवॉल्वर लेकर आया और उसने गोली चला दी, जिससे देवीलाल मीणा (55) घायल हो गये। उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार देने के बाद कोटा रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मीणा भानपुरा थाना इलाके स्थित जमोनिया ग्राम के पूर्व सरपंच थे।

उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है तथा उनमें से तीन व्यक्तियों--कमल पाटीदार, ललित सुथार और मंगल को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी शैलेन्द्र फरार है और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Controversy over playing video of Rampal's discourse in marriage, one person killed in firing, three arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे