तृणमूल कांग्रेस के विधायक की कथित टिप्पणी से विवाद खड़ा हुआ

By भाषा | Updated: December 26, 2021 22:09 IST2021-12-26T22:09:37+5:302021-12-26T22:09:37+5:30

Controversy erupts over alleged remarks of Trinamool Congress MLA | तृणमूल कांग्रेस के विधायक की कथित टिप्पणी से विवाद खड़ा हुआ

तृणमूल कांग्रेस के विधायक की कथित टिप्पणी से विवाद खड़ा हुआ

कोलकाता, 26 दिसंबर तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने रविवार को उस समय विवाद खड़ा कर दिया, जब उन्होंने कथित तौर पर एक पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी से विपक्षी दलों के एजेंट के रूप में काम करना बंद करने या स्थानांतरण के लिए तैयार रहने को कहा।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के भरतपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक कबीर को एक कथित वीडियो में टिप्पणी करते हुए सुना गया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है।

इसमें उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए दिखाया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘तार्जन (एक स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता) को ओसी (भरतपुर) ने बुलाया था। मैंने तार्जन से कहा है, ओसी या तो एजेंट (विपक्ष के) के रूप में काम करना बंद कर देगा या 48 घंटों में स्थानांतरण के लिए तैयार हो जाएगा।’’

वीडियो में कबीर ने कहा, ‘‘अगर जरूरी हुआ तो मैं थाने जाऊंगा और ओसी के सामने बैठकर उनकी मेज पर पैर रखूंगा। आप (ओसी) स्वतः ही महसूस करेंगे कि मैं किस चीज से बना हूं।’’

वीडियो की सत्यता ‘पीटीआई-भाषा’ स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं कर सका।

इस बीच, तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो एक पुरानी रिकॉर्डिंग थी या नहीं और सत्ताधारी दल कबीर से बात करेगा ‘‘क्योंकि हम इस तरह के बयानों को स्वीकार नहीं करते हैं।’’

विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कबीर की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेता इस तरह की अभद्र भाषा बोलते हैं।

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘‘कबीर की टिप्पणी पुलिस के प्रति सत्ताधारी पार्टी के रवैये को दर्शाती है।’’

तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने हालांकि इस बात से इनकार किया कि उन्होंने पुलिस अधिकारी को धमकी दी थी।

कबीर ने कहा, ‘‘मैंने उन्हें केवल चेतावनी दी थी कि वह किसी पार्टी के पक्ष में काम न करें। उन्होंने थाने के पास तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Controversy erupts over alleged remarks of Trinamool Congress MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे