केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा-कश्मीरी जवानों की हत्या के पीछे हो सकता है षड़यंत्र

By भाषा | Updated: July 23, 2018 05:21 IST2018-07-23T05:21:50+5:302018-07-23T05:21:50+5:30

​​​​​​​प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस पर (कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा स्थानीय सुरक्षा कर्मचारी को अगवा और हत्या करने) ध्यान देना महत्वपूर्ण है। यह स्थानीय कश्मीरी युवाओं को सुरक्षा बलों को शामिल करने से रोकने के लिए एक साजिश हो सकती है।’’ 

Conspiracy may be behind the murder of Kashmiri soldiers says jitendra singh | केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा-कश्मीरी जवानों की हत्या के पीछे हो सकता है षड़यंत्र

केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा-कश्मीरी जवानों की हत्या के पीछे हो सकता है षड़यंत्र

जम्मू , 23 जुलाईः केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने रविवार को कहा कि कश्मीर में स्थानीय सुरक्षा बल के जवान को अगवा और हत्या करने के पीछे स्थानीय युवाओं के सशस्त्र बलों में शामिल होने से रोकने का षडयंत्र हो सकता है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को आतंकवादियों द्वारा एक पुलिसकर्मी को अगवा कर हत्या की हालिया घटना के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि चाहे वह डीएसपी मोहम्मद अयूब, सेना के लेफ्टिनेंट फयाज डार या औरंगजेब हों, यह सब उस समय हुआ जब कश्मीर के युवा आगे आने और मोदी के विकास यात्रा का एक हिस्सा बनना चाहते थे। 
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस पर (कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा स्थानीय सुरक्षा कर्मचारी को अगवा और हत्या करने) ध्यान देना महत्वपूर्ण है। यह स्थानीय कश्मीरी युवाओं को सुरक्षा बलों को शामिल करने से रोकने के लिए एक साजिश हो सकती है।’’ 

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई ने रविवार को यहां नये पार्टी पदाधिकारियों की पहली बैठक की और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव में जीत के लिए कठिन परिश्रम करने की अपील की। यह बैठक लोकसभा, पंचायत और शहरी निकाय के आगामी चुनाव के वास्ते पार्टी की रणनीति पर चर्चा के लिए बुलायी गयी थी। 

राज्य मंत्री सिंह ने कहा, ‘ सभी पार्टी नेताओं को समीप आ रहे चुनावों के लिए और कठिन परिश्रम करने की जरुरत है। हमें बहुत ही अच्छा परिश्रम करना होगा क्योंकि पूरे देश की नजर राज्य की घटनाओं पर लगी है।’’ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने नये पार्टी पदाधिकारियों का स्वागत किया। 

Web Title: Conspiracy may be behind the murder of Kashmiri soldiers says jitendra singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे