कोलकाता के ‘रवींद्र सरोवर’ में तरल ऑक्सीजन डालने पर विचार

By भाषा | Updated: December 12, 2021 17:24 IST2021-12-12T17:24:50+5:302021-12-12T17:24:50+5:30

Considering putting liquid oxygen in 'Rabindra Sarovar' in Kolkata | कोलकाता के ‘रवींद्र सरोवर’ में तरल ऑक्सीजन डालने पर विचार

कोलकाता के ‘रवींद्र सरोवर’ में तरल ऑक्सीजन डालने पर विचार

कोलकाता, 12 दिसंबर पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में पार्क में स्थित कृत्रिम झील ‘रबींद्र सरोवर’ में मछलियों के मृत मिलने के करीब दो महीने बाद कोलकाता महानगर विकास प्राधिकरण (केएमडीए) ने कहा कि वह जलाश्य में तरल अक्सीजन डालने के विकल्प पर विचार कर रहा है।

केएमडीए की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अंतरा आचार्य ने बताया कि रबीन्द्र सरोवर में ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाने के तरीकों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया गया है। इस झील में कई प्रजातियों की मछलियों के साथ-साथ परिंदे भी पाए जाते हैं।

आचार्य ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हम उन कंपनियों के साथ बातचीत करने की प्रक्रिया में हैं जो पानी में तरल ऑक्सीजन डालने में विशेषज्ञता रखती हैं। हम विशेषज्ञों के सलाह-मशविरे से अन्य विकल्प भी तलाश रहे हैं। समय पर फैसला लिया जाएगा।”

अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में 30 से अधिक मछलियां झील में मृत मिली थी, जिसके बाद केएमडीए ने निरीक्षण किया था और पाया था कि झील में ऑक्सीजन का स्तर कम हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Considering putting liquid oxygen in 'Rabindra Sarovar' in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे