वीडियो: चाय-समोसा-सेल्फी के साथ राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में फूंका चुनावी बिगुल

By स्वाति सिंह | Updated: September 17, 2018 17:19 IST2018-09-17T17:19:28+5:302018-09-17T17:19:28+5:30

इस वीडियो में राहुल रास्ते में चाय पीते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान रैली में मौजूद समर्थकों ने उनके साथ खूब सेल्फी ली।

#CongressSankalpYatra: Rahul Gandhi Bhopal winking roadshow tea break, Video | वीडियो: चाय-समोसा-सेल्फी के साथ राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में फूंका चुनावी बिगुल

वीडियो: चाय-समोसा-सेल्फी के साथ राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में फूंका चुनावी बिगुल

भोपाल, 17 सितंबर:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को 'मिशन मध्यप्रदेश' की शुरूआत के लिए भोपाल पहुंचे। यहां राहुल गांधी ने रोड शो किया। इसी बीच राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो गया है।

इस वीडियो में राहुल रास्ते में चाय पीते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान रैली में मौजूद समर्थकों ने उनके साथ खूब सेल्फी ली। राहुल गांधी के साथ यहां कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी के नेता कमलनाथ सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। 

इस वीडियो के लास्ट में राहुल कैमरे की तरफ देख स्माइल कर आंख मारते नजर आए हैं। इसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

बता दें कि राहुल ने रोड शो की शुरुआत से पहले पूजा-अर्चना की और शंखनाद से की। यह साफ संकेत है कि मध्य प्रदेश में पार्टी सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर बढ़ रही है। पूरे शहर में राहुल गांधी के पोस्टर लगाए गए हैं। कई पोस्टर में राहुल शिवलिंग पर जल चढ़ाते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में राहुल गांधी को शिवभक्त करार दिया गया है।

पिछले हफ्ते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दोनों ने रामपथ बनाने का वादा किया था, जो कि अब तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा था कि प्रदेश में सत्ता में आने पर कांग्रेस चौहान का वादा पूरा करेगी और प्रदेश की सीमा तक राम पथ का निर्माण करायेगी।

Web Title: #CongressSankalpYatra: Rahul Gandhi Bhopal winking roadshow tea break, Video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे