कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ रैली' अब जयपुर में

By भाषा | Updated: December 1, 2021 18:25 IST2021-12-01T18:25:59+5:302021-12-01T18:25:59+5:30

Congress's 'Dearness Hatao Rally' now in Jaipur | कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ रैली' अब जयपुर में

कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ रैली' अब जयपुर में

जयपुर, एक दिसंबर देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की 12 दिसंबर को प्रस्तावित ‘‘महंगाई हटाओ रैली’’ अब नयी दिल्ली के बजाय जयपुर में होगी।

पार्टी सूत्रों ने यहां बताया, ‘‘12 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महंगाई हटाओ रैली अब जयपुर में आयोजित हो रही है।’’

इस रैली की तैयारियों के लिए पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और अजय माकन इसी शुक्रवार को जयपुर आएंगे।

उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने देश में बढ़ती मंहगाई एवं आम लोगों की आवश्यकता की वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों में कमी करने में केन्द्र सरकार के विफलता के खिलाफ 12 दिसम्बर को 'मंहगाई हटाओ रैली'की घोषणा की है। यह रैली पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में होनी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress's 'Dearness Hatao Rally' now in Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे