Congress Working Committee Elections 2024: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बने राहुल गांधी, कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से पहले कई नेताओं ने की मांग, इन मुद्दे पर चर्चा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 8, 2024 11:49 IST2024-06-08T11:46:59+5:302024-06-08T11:49:38+5:30

Congress Working Committee Elections 2024: कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक शनिवार को आरंभ हो गई, जिसमें लोकसभा चुनाव और इसमें पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा की जाएगी।

Congress Working Committee Elections 2024 CWC meeting today Rahul Gandhi becomes Leader of Opposition in Lok Sabha many leaders demanded these issues | Congress Working Committee Elections 2024: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बने राहुल गांधी, कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से पहले कई नेताओं ने की मांग, इन मुद्दे पर चर्चा

photo-ani

HighlightsCongress Working Committee Elections 2024: नेतृत्व की सराहना करते हुए प्रस्ताव पारित किया जा सकता है।Congress Working Committee Elections 2024: कांग्रेस ने इस लोकसभा चुनाव में 99 सीटें जीती हैं।Congress Working Committee Elections 2024: पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 52 सीट जीती थीं।

Congress Working Committee Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 खत्म हो गया है। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हो रही है। बैठक से पहले कई नेता और कार्यकर्त्ताओं ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग की है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार 8 जून को सुबह 11:00 बजे होने वाली विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक की घोषणा की। सीडब्ल्यूसी की बैठक के साथ पार्टी शाम 5:30 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक बुलाएगी। सभी नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद शामिल होंगे, जिसके बाद 7 बजे होटल अशोक में रात्रिभोज होगा। कांग्रेस ने इस लोकसभा चुनाव में 99 सीटें जीती हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 52 सीट जीती थीं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित विस्तारित कार्य समिति की बैठक में पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कार्य समिति के अन्य सदस्य एवं वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। इस बैठक में चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के लिए पार्टी नेतृत्व की सराहना करते हुए प्रस्ताव पारित किए जाने की संभावना है।

कार्य समिति की बैठक के बाद शाम साढ़े पांच बजे संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है। संसदीय दल की बैठक में लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्य और राज्यसभा के सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक में लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता के चुनाव पर भी विचार हो सकता है। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल का नेता ही नेता प्रतिपक्ष होगा। 

 

English summary :
Congress Working Committee Elections 2024 CWC meeting today Rahul Gandhi becomes Leader of Opposition in Lok Sabha many leaders demanded these issues


Web Title: Congress Working Committee Elections 2024 CWC meeting today Rahul Gandhi becomes Leader of Opposition in Lok Sabha many leaders demanded these issues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे