नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर बुधवार को दुख जताया और पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे राहत कार्य में हरसंभव सहयोग करें।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावितों के प्रति मेरी संवेदनाएं। स्थिति अब भी गंभीर है। सुरक्षा नियमों का पालन करें। कांग्रेस साथियों से अपील है कि राहत कार्य में हरसंभव सहयोग दें।’’
उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से मूसलाधार बारिश जारी है और इससे जुड़ी घटनाओं में अभी तक 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।