मेरठ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

By भाषा | Updated: July 12, 2021 15:04 IST2021-07-12T15:04:00+5:302021-07-12T15:04:00+5:30

Congress workers protest against inflation in Meerut | मेरठ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

मेरठ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

मेरठ (उप्र), 12 जुलाई उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सोमवार को कमिश्नरी पार्क पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में शामिल जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता कमिश्नरी पार्क से ठेले पर मोटरसाइकिल रखकर हापुड़ रोड स्थित इंदिरा चौक पहुंचे और वहां पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रदर्शन का समापन किया।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के संकट में जब लोगों का व्यापार, रोजगार लगभग पूरी तरह चौपट है और गरीब, नौजवान, प्राइवेट नौकरी पेशा, मध्यम वर्ग पर आर्थिक संकट है, ऐसे समय में केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल को ही कमाई का प्रमुख साधन बना लिया है और ईंधन की कीमतों में वृध्दि कर अपना खजाना भरने में लगी हुई है। ईंधन की बढ़ती कीमतों से माल ढुलाई में बढ़ोत्तरी होती है जिससे आम आदमी को महंगाई की दोहरी मार सहन करनी पड़ती है।

मेरठ में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने इस मौके पर कहा कि केंद्र सरकार पिछले सात सालों से पेट्रोल डीजल पर कर लगाकर लाखों-करोड़ रुपये कमा रही है। परिवहन ही नहीं बल्कि कृषि लागत भी बढ़ जाती है। हमारा देश कृषि प्रधान है ऐसे में किसानों को भीषण समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय कीमतों में कमी के बावजूद विभिन्न बहाना बनाकर आम लोगों के लिए पेट्रोल व डीजल की कीमतें कम नहीं की हैं, जबकि यही लोग जब विपक्ष में थे तो कीमतें कम करने का वादा करते थे।

कांग्रेस के अग्रिम संगठनों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress workers protest against inflation in Meerut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे