रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By भाषा | Updated: October 4, 2021 19:40 IST2021-10-04T19:40:54+5:302021-10-04T19:40:54+5:30

Congress workers demonstrated under the leadership of Rawat | रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

देहरादून, चार अक्टूबर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में हुई हिंसा में किसानों की मौत की घटना के विरोध में सोमवार को कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना—प्रदर्शन किया तथा गिरफ्तारी दी।

दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ रावत पुलिस कार्यालय पहुंचे और धरना—प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लखीमपुर में मंत्री के पुत्र के नेतृत्व में किसानों को गाड़ियों से कुचलकर मारा गया है और लोकतंत्र की आवाज को दबाने का कुप्रयास किया गया है, उससे पूरा देश आक्रोशित है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी नीत सरकार तथा राज्यों में भाजपा नीत सरकारें लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं और विपक्ष के नेताओं को लखीमपुर जाने से रोका जा रहा है।

रावत ने उत्तर प्रदेश सरकार और केन्द्रीय मंत्री को बर्खास्त करने तथा कानून के हत्यारों को सजा देने की मांग की।

बाद में उन्होंने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तारी भी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress workers demonstrated under the leadership of Rawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे