कांग्रेस अकेले लड़ेगी बीएमसी चुनाव: जगताप
By भाषा | Updated: December 28, 2021 20:36 IST2021-12-28T20:36:44+5:302021-12-28T20:36:44+5:30

कांग्रेस अकेले लड़ेगी बीएमसी चुनाव: जगताप
मुंबई, 28 दिसंबर महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस आगामी बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव में अकेले सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। कांग्रेस की शहर इकाई के अध्यक्ष भाई जगताप ने मंगलवार को यह बात कही।
जगताप ने कहा कि अगले साल की शुरुआत में प्रस्तावित बीएमसी चुनाव के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी रैली करेंगे।
कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुंबई में आयोजित काय्रक्रम के दौरान जगताप ने कहा, '' बीएमसी के आगामी चुनाव में कांग्रेस सभी 236 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और एक बार फिर बीएमसी में कांग्रेस का झंडा फहराएगी।''
इस मौके पर शहर अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि ''हम सभी सीटों पर लड़ेगे और जीतेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।