विश्व आदिवासी दिवस पर छुट्टी की मांग को लेकर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा से किया बहिर्गमन

By भाषा | Updated: August 9, 2021 17:18 IST2021-08-09T17:18:43+5:302021-08-09T17:18:43+5:30

Congress walks out of Madhya Pradesh assembly demanding holiday on World Tribal Day | विश्व आदिवासी दिवस पर छुट्टी की मांग को लेकर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा से किया बहिर्गमन

विश्व आदिवासी दिवस पर छुट्टी की मांग को लेकर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा से किया बहिर्गमन

भोपाल, नौ अगस्त मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश में शासकीय छुट्टी घोषित करने की मांग को ठुकराये जाने को लेकर सदन से बहिर्गमन किया।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हाल में दिवंगत हुए नेताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके नामों का उल्लेख किया जाने लगा, प्रतिपक्ष नेता कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस सदस्यों ने विश्व आदिवासी दिवस पर मध्य प्रदेश में शासकीय छुट्टी घोषित करने एवं हर ब्लॉक में इस दिवस को मनाने के लिए एक-एक लाख रूपये दिए जाने की मांग की। इनमें से कई सदस्य आसंदी के पास चले गये और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

कांग्रेस सदस्यों का कहना था कि कमलनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस पर नौ अगस्त को सरकारी छुट्टी घोषित की थी और हर ब्लॉक में इस दिवस को मनाने के लिये एक-एक लाख रूपये भी भेजे थे, लेकिन भाजपा नीत वर्तमान सरकार ने उस अवकाश पर रोक लगा दी है।

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कांग्रेस सदस्यों से अपनी-अपनी सीटों पर चले जाने का आग्रह किया और सदन की परंपरा बनाये रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद उनकी बात सुनी जाएगी।

इसके बाद अपनी मांग को पूरा न करने से नाराज होकर विपक्षी कांग्रेस सदस्यों से सदन से बहिर्गमन किया।नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा,‘‘ मध्य प्रदेश में आदिवासी दिवस जो समाप्त किया गया है, उसे श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं।’’

इस पर अध्यक्ष ने कहा कि आदिवासी दिवस समाप्त नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री चौहान ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, ‘‘मैं बड़े दुख के साथ कहना चाहता हूं कि कांग्रेस श्रद्धांजलि में भी राजनीति कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बिरसा मुंडा (आदिवासी नायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) की जयंती पर 15 नवंबर को आदिवासी दिवस मनाएंगे और उस दिन शासकीय अवकाश भी रहेगा। उस दिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाएंगे।’’

इसी बीच, सदन ने प्रसिद्ध भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह, विख्यात पर्यावरणविद सुन्दरलाल बहुगुणा एवं 24 अन्य दिवंगत नेताओं, वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर से मृत व्यक्तियों, छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा में हुए विस्फोट में शहीद जवानों एवं मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के लाल पठार गांव में कुआं धसकने से मृत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि दी।

सिंह चौहान ने कहा कि पूरे देश को आज भी मिल्खा सिंह पर गर्व है। उन्होंने कहा कि पेड़ों की कटाई को रोककर बहुगुणा ने चिपको आंदोलन चलाया था। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हमने हजारों बहनों एवं भाइयों को असमय खोया हैं। कमलनाथ ने कहा कि मिल्खा सिंह ने खेल क्षेत्र में लोगों को एक नई ऊर्जा दी और स्पोर्ट्समैन बनने के लिए प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि बहुगुणा ने चिपको आंदोलन तब किया था जब वनों की सुरक्षा का कोई कानून नहीं था।

इसके बाद दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के लिए सदन में दो मिनट का मौन रखा गया और उसके बाद अध्यक्ष ने दिवंगतों के सम्मान में सदन की कार्यवाही कल मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी।

बाद में कमलनाथ ने आदिवासियों की मौजूदगी में विधानसभा परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से सामने मीडिया से कहा, ‘‘राज्य सरकार ने आज विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासियों का अपमान किया है। हमारी (कांग्रेस की) पूर्व सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश दिया था, लेकिन शिवराज सरकार ने उस अवकाश पर रोक लगाई। भाजपा सरकार आदिवासी विरोधी है।’’

जब उनसे सवाल किया गया कि आदिवासी दिवस मनाने के लिए पहले से ही दूसरा दिन तय है और कांग्रेस ने इस पर गलत परंपरा चलाई थी, तो इस पर उन्होंने कहा, ‘‘यह विश्व आदिवासी दिवस है। यह सिर्फ़ मध्य प्रदेश का आदिवासी दिवस नहीं है। भाजपा सरकार ने तो इसे अब आदिवासी अपमान दिवस बना दिया है। ’’

प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘‘सदन में श्रद्धांजलि के दौरान हंगामा कर कांग्रेस ने संसदीय परंपराओं का अपमान किया है। ... इससे पहले कभी सदन में श्रद्धांजलि पर राजनीति नहीं हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress walks out of Madhya Pradesh assembly demanding holiday on World Tribal Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे