विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ‘असम बचाओ’ बस यात्रा शुरू करेगी
By भाषा | Updated: February 11, 2021 01:17 IST2021-02-11T01:17:48+5:302021-02-11T01:17:48+5:30

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ‘असम बचाओ’ बस यात्रा शुरू करेगी
गुवाहाटी, 10 फरवरी असम में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने ‘असम बचाओ’ बस यात्रा अभियान शुरू करने की घोषणा की है। यह बस यात्रा राज्य के चार हिस्सों से 12 फरवरी से शुरू होगी।
यह दो सप्ताह का अभियान है और इस दौरान ये बसें पूरे राज्य का भ्रमण करेंगी और पार्टी के नेता असम के मुद्दों को लेकर मतदाताओं से बात करेंगे।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के अभियान समिति के अध्यक्ष प्रद्युत बोरदोलोई ने कहा कि बस यात्रा के जरिए पार्टी का शीर्ष नेतृत्व राज्य के दूरदराज इलाकों में जाएगा और लोगों से उनके मुद्दों और समस्याओं पर बातचीत करेगा। यह यात्रा बोरदुआ सत्रा से शुरू होगी।
लोकसभा सांसद गौरव गोगोई, विधायक देवव्रत सैकिया और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव इस अभियान का नेतृत्व क्रमश: गुवाहाटी, शिवसागर और सिलचर से करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।