कांग्रेस ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर ओडिशा में सात जुलाई से विरोध प्रदर्शन करेगी

By भाषा | Updated: July 3, 2021 00:47 IST2021-07-03T00:47:24+5:302021-07-03T00:47:24+5:30

Congress to protest in Odisha from July 7 over rising fuel prices | कांग्रेस ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर ओडिशा में सात जुलाई से विरोध प्रदर्शन करेगी

कांग्रेस ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर ओडिशा में सात जुलाई से विरोध प्रदर्शन करेगी

भुवनेश्वर, दो जुलाई ओडिशा में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर सात जुलाई से विरोध प्रदर्शन करेगी। राज्य के कई जिलों में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गई।

पेट्रोल की कीमत पर हाल में 36 पैसे की वृद्धि के बाद भुवनेश्वर में इसकी कीमत 100.1 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार चली गई, भुवनेश्वर में ऐसा पहली बार हुआ है। मेरा मानना है कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को इसका पूरा श्रेय जाता है। ओडिशा के लोग आपको देख रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि ईंधन की बढ़ती क़ीमतों को लेकर कांग्रेस राज्य में प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर सात जुलाई से 17 जुलाई तक विरोध प्रदर्शन करेगी।

कांग्रेस नेता विश्वरंजन मोहंती ने एलपीजी सिलिंडर की क़ीमत पर 25.50 रुपये और अन्य जरूरी सामान की कीमतों में वृद्धि पर केंद्र सरकार की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे समय में कीमतों में वृद्धि हो रही है जब लोग पहले से ही आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress to protest in Odisha from July 7 over rising fuel prices

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे