ये संघ और मोदीजी के छोटे रिचार्ज हैं, अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- कोई दंगे भड़काने का काम कर रहा...

By अनिल शर्मा | Updated: October 13, 2022 12:00 IST2022-10-13T11:52:26+5:302022-10-13T12:00:11+5:30

सुप्रिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल संघ और मोदी के छोटे भाई और छोटा रिचार्ज हैं। जब दिल्ली में कोई दंगे भड़काने का काम करता है तो वे मौन धारण कर लेते हैं। कुछ नहीं बोलते हैं।

Congress Supriya Shrinate called Arvind Kejriwal a small recharge of rss and narendra modi | ये संघ और मोदीजी के छोटे रिचार्ज हैं, अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- कोई दंगे भड़काने का काम कर रहा...

ये संघ और मोदीजी के छोटे रिचार्ज हैं, अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- कोई दंगे भड़काने का काम कर रहा...

Highlights जब दिल्ली में बुलडोजर चलता है, जब दिल्ली में दंगे होते हैं, केजरीवाल मौन धारण कर लेते हैंः कांग्रेसकांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेता ने कहा कि दिल्ली पुलिस तो आपके अधीन नहीं लेकिन आपकी जुबान तो आपके अधीन है।

नई दिल्लीः  कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेता ने आप प्रमुख और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को संघ और मोदी का छोटा रिचार्ज कहकर उनपर हमले बोले। सुप्रिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल संघ और मोदी के छोटे भाई और छोटा रिचार्ज हैं। जब दिल्ली में कोई दंगे भड़काने का काम करता है तो वे मौन धारण कर लेते हैं। कुछ नहीं बोलते हैं।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में चुने हुए मुख्यमंत्री हैं। और जब दिल्ली में बुलडोजर चलता है, जब दिल्ली में दंगे होते हैं, जब जंतर-मंतर पर काटो-काटो का नारा लगाया जाता है, और अब दिल्ली में दिल्ली का सांसद एक विशेष समुदाय के खिलाफ जहर उगल रहे हैं तो अरविंद केजरीवाल जी मौन व्रत धारण कर लेते हैं। एक शब्द नहीं बोलते।

बकौल सुप्रिया, इसलिए हम कहतै हैं कि ये संघ के, मोदी के छोटे रिचार्ज हैं। और अगर नहीं हैं तो बाहर दिखाइए और हिम्मत करिए, साहस करिए। आप दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री हैं। यहां कोई दंगे भड़काने का, कोई नफरत करने का काम कर रहा है। कैसे बिना बोले हुए आपको रात में नींद आती है। 

कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल किया कि आप क्या कहिएगा, मेरे अधीन तो दिल्ली पुलिस नहीं है। दिल्ली पुलिस तो आपके अधीन नहीं लेकिन आपकी जुबान तो आपके अधीन है। कुछ कहने की हिम्मत तो आपके अधीन है। कुछ करने का साहस तो आपके अधीन है। 

बता दें कि कुछ महीने पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी केजरीवाल पर यही आरोप लगाए थे। गोवा में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा था कि  केजरीवाल BJP को कवर फायर देने आए हैं। आप सरकार कहां है? अरविंद केजरीवाल और कुछ नहीं बल्कि छोटा मोदी हैं। सुरजेवाला ने कहा था कि केजरीवाल का तौर-तरीका, संस्कृति, निरंकुशता, तानाशाही सबकुछ कहती है। केजरीवाल जिन लोगों- योगेंद्र यादव, कुमार विश्वास, प्रशांत भूषण की कसम खाते थे, वे अब उनके साथ क्यों नहीं हैं? क्या यह उनके ढोंगी होने का सुबूत नहीं है। 

Web Title: Congress Supriya Shrinate called Arvind Kejriwal a small recharge of rss and narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे