राजस्‍थान में कांग्रेस मजबूत, जनता राज्य सरकार के काम से संतुष्ट : डोटासरा

By भाषा | Updated: December 12, 2020 18:39 IST2020-12-12T18:39:26+5:302020-12-12T18:39:26+5:30

Congress strong in Rajasthan, people satisfied with state government's work: Dotasara | राजस्‍थान में कांग्रेस मजबूत, जनता राज्य सरकार के काम से संतुष्ट : डोटासरा

राजस्‍थान में कांग्रेस मजबूत, जनता राज्य सरकार के काम से संतुष्ट : डोटासरा

जयपुर, 12 दिसंबर कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को दावा किया कि राज्य में कांग्रेस मजबूत है और जनता राज्य सरकार के काम से संतु‍ष्‍ट है।

डोटासरा ने यहां संवाददाताओं से कहा,'' भाजपा किसी गलतफहमी में न रहे। कांग्रेस राजस्थान में मजबूत है। राज्‍य सरकार दो साल से बहुत अच्‍छा काम कर रही है और उसकी योजनाओं व काम से जनता संतुष्‍ट है।''

डोटासरा ने यह भी स्‍वीकार किया कि हाल ही के पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अपेक्षा अनुरूप नहीं रहा।

उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार का सारा ध्‍यान कोरोना महामारी के प्रबंधन पर केंद्रित रहा और वह अपनी योजनाओं व काम को गांव-ढाणी तक नहीं पहुंचा पाई जिसका नुकसान हुआ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी नहीं होने के कारण भी पार्टी अपने संगठन का समुचित इस्‍तेमाल इन चुनाव में नहीं कर पायी।

डोटासरा ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी का गठन जल्‍द ही कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही डोटासरा ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्‍होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बड़े पूंजीपतियों के लिए कानून लाकर राज्य के कृषि विषय का अधिकार छीनना चाहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress strong in Rajasthan, people satisfied with state government's work: Dotasara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे