नई दिल्ली, 2 जुलाई: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की 10 वर्षीय बेटी को निशाना बनाते हुए उन्हें धमकी मिली है। प्रियंका ने बताया है कि एक ट्रोल ने उनकी 10 साल की बेटी को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने प्रियंका ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्रियंका ने ट्वीट किया 'भगवान राम के नाम से ट्विटर हैंडल चलाकर, पहले तो मेरा गलत बयान लगाते हो, फिर मेरी बेटी के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हो। कुछ शर्म हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो, वरना भगवान राम ही इसका सबक सिखाएंगे तुम जैसे नीच सोच वाले इंसान को।'
बेटी को बलात्कार की धमकी देने वाले के खिलाफ प्रियंका ने मुंबई के गोरेगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने लिखा 'मैंने शिकायत दर्ज कराई है। और पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।' इस मामले में पार्टी के अन्य नेता व्ही एकजुट दिखे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि प्रियंका के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले वही लोग हैं जिन्होंने कुछ दिनों पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्रोल किया था। उन्होने दावा किया कि इन 'राक्षसों' (ट्रोल) को बीजेपी ने तैयार किया और अब ये इनके लोगों को भी निशाना बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पीडीपी-कांग्रेस के गठबंधन को उमर अब्दुल्ला ने बताया अफवाह, कहा- इसपर बोलने को कुछ नहीं
हालांकि प्रियंका को सोशल मीडिया पर लोगों का साथ मिला है। आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोस ने लिखा 'प्रियंका इस आदमी का धर्म कुछ भी हो, इसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये। '
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने की कवायद फिर तेज, कांग्रेस का दावा- BJP दोबारा सरकार बनाने को बेकरार
वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता पंखुरी पाठक ने लिखा 'एक माँ के सामने उसकी बेटी पर अभद्र टिप्पणी करना हमारी सभ्यता, हमारी संस्कृति और सबसे ऊपर हमारी मानवता पे तमाचा है । प्रियंका पर ये कायराना हमला करने वाले लेकिन ये जान लें कि बच्चों पर हमला करके आपने एक माँ को और शक्तिशाली बना दिया और माँ की ताक़त के सामने तो दुनिया झुकती हैं।'
ये भी पढ़ें: अर्से बाद फूटा सुषमा स्वराज के पति का दर्द, बोले- सुषमा के साथ हो रहे बर्ताव से ‘असहनीय दर्द’ हो रहा है
इससे कुछ ही दिन पहले सुषमा को पासपोर्ट जारी करने को लेकर विवाद के सिलसिले में ट्रोल किया गया था। यह पासपोर्ट उस महिला को जारी किया था जिसने अन्य धर्म के मानने वाले से विवाह किया था। इस दंपती ने लखनऊ के पासपोर्ट सेवा केन्द्र में कार्यरत विकास मिश्रा पर उन्हें पासपोर्ट आवेदन को लेकर अपमानित करने का आरोप लगाया था। विवाद के बाद मिश्रा का स्थानांतरण कर दिया गया था।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!