कांग्रेस का बीजेपी पर वार, लोकसभा चुनाव 'फासीवादी विचारधारा' बनाम 'लोकतांत्रिक विचारधारा' होगा

By भाषा | Updated: September 4, 2018 21:02 IST2018-09-04T21:02:49+5:302018-09-04T21:02:49+5:30

कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा की तमिलनाडु इकाई की अध्यक्ष ने लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

congress says 2019 lok sabha elections between fascism versus democracy | कांग्रेस का बीजेपी पर वार, लोकसभा चुनाव 'फासीवादी विचारधारा' बनाम 'लोकतांत्रिक विचारधारा' होगा

कांग्रेस का बीजेपी पर वार, लोकसभा चुनाव 'फासीवादी विचारधारा' बनाम 'लोकतांत्रिक विचारधारा' होगा

नई दिल्ली, चार सितंबर: कांग्रेस ने तमिलनाडु भाजपा की अध्यक्ष टी. सुंदरराजन के समक्ष घरेलू उड़ान में नारेबाजी करने के आरोप में 28 वर्षीय छात्रा सोफिया की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार में देश में ‘अघोषित आपातकाल’ होने का आरोप लगाया और साथ ही कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव ‘भाजपा के नेतृत्व वाली फासीवादी विचारधारा’ एवं ‘कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों के नेतृत्व वाली लोकतांत्रिक विचारधारा’ के बीच होगा।

देश में अघोषित आपातकाल

पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा की तमिलनाडु इकाई की अध्यक्ष ने लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अगर यह अघोषित आपातकाल नहीं है तो फिर क्या है?’’ तिवारी ने कहा, ‘‘इस घटना से फिर से साबित हो गया है कि देश में अघोषित आपातकाल है। यह सिर्फ बोलने की आजादी पर हमला नहीं है, बल्कि संविधान के ऊपर आघात है।’’ 

पुलिस ने नहीं दिया ठोस जवाब

उन्होंने कहा, ‘‘ये कोई पहली बार नहीं हो रहा है। पिछले हफ्ते पाँच लोगों को देश में अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया गया। हम उनके ख्याल से इत्तेफाक नहीं रखते, पर हम इस बात से जरुर इत्तेफाक रखते हैं कि इस देश में हर नागरिक को अपनी राय रखने का अधिकार है। जब अदालतों ने पूछा कि गिरफ्तार क्यों किया गया है, पुलिस की तरफ से कोई ठोस जवाब आज तक नहीं आया है।’’ 

बीजेपी कर रही है फासीवादी विचारधारा का नेतृत्व

तिवारी ने जेएनयू, एफटीआईआई, रोहित वेमुला और कई अन्य मामलों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘2019 की लड़ाई महज दो राजनीतिक पार्टियों में, दो राजनीतिक विचारधाराओं में नहीं होगी बल्कि ये एक फासीवादी विचारधारा और लोकतांत्रिक विचारधारा के बीच होगी। फासीवादी विचारधारा का नेतृत्व भाजपा कर रही है और लोकतांत्रिक विचारधारा का कांग्रेस और बाकि प्रगतिशील पार्टियाँ नेतृत्व कर रही हैं।’’ 

Web Title: congress says 2019 lok sabha elections between fascism versus democracy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे