हरिद्वार कुंभ घोटाले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

By भाषा | Updated: June 27, 2021 22:01 IST2021-06-27T22:01:24+5:302021-06-27T22:01:24+5:30

Congress protest over Haridwar Kumbh scam | हरिद्वार कुंभ घोटाले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

हरिद्वार कुंभ घोटाले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

देहरादून, 27 जून कुंभ के दौरान हुए कथित फर्जी कोविड जांच घोटाले की जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से कराए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रदेश में सभी 13 जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया तथा राज्य सरकार का पुतला फूंका।

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि अगर कथित घोटाले की जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से नहीं कराई गई तो प्रदेश में एक बडा आंदोलन छेड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि जल्द मांग नहीं माने जाने पर पहले सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों और उसके बाद ब्लॉक मुख्यालयों और न्याय पंचायतों में पार्टी जोरदार प्रदर्शन करेगी।

धस्माना ने कहा कि जांच के लिए सिट का गठन कर राज्य सरकार मामले को रफा—दफा करने का प्रयास कर रही है जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पार्टी जनता को बताएगी कि राज्य सरकार ने कुंभ जैसे पवित्र धार्मिक आयोजन को भी नहीं बख्शा और उसमें भी भ्रष्टाचार का खेल कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress protest over Haridwar Kumbh scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे