कांग्रेस ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: November 20, 2021 16:12 IST2021-11-20T16:12:06+5:302021-11-20T16:12:06+5:30

Congress pays tribute to farmers who lost their lives in agitation against three agricultural laws | कांग्रेस ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी

कांग्रेस ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी

लखनऊ, 20 नवंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी।

प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘‘किसान आंदोलन में शहीद हुये सभी किसानों को आज कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गयी। श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी तथा कोषाध्यक्ष सतीश आजमानी समेत सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे। शहीद किसानों को नमन।''

प्रदेश कांग्रेस ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘काले कृषि कानून वापस लेने के बीच कुछ जरूरी सवाल हैं, जिनका जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जरूर देना चाहिए। किसान विजय दिवस में शामिल होकर इन सवालों को मजबूती दीजिए, क्योंकि किसान मजबूत, तो देश मजबूत।''

इस ट्वीट के साथ काले रंग का एक पोस्टर भी लगाया गया है जिसमें लिखा है, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने तीन काले कृषि कानून वापस लेने का किया ऐलान। सवाल जो लाजमी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress pays tribute to farmers who lost their lives in agitation against three agricultural laws

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे