कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव-2019 के लिए अपने और 9 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इसमें केरल के दो और महाराष्ट्र के सात उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसी के साथ कांग्रेस पार्टी ने अब तक 146 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से इनकार किया है और दोनों पार्टियां इस बारे में एक-दूसरे से बातचीत नहीं कर रही हैं।
केजरीवाल ने कहा कि आप एवं कांग्रेस के बीच बातचीत तय होने का दावा करने वाली खबरें कांग्रेस की तरफ से गढ़ी गई हैं। उन्होंने पूर्वी दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली में आप के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है और दोनों पार्टियां इस संबंध में कोई बात नहीं कर रही हैं।