जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस नहीं लड़ेगी राज्य में बीडीसी चुनाव, बहिष्कार का किया ऐलान
By विनीत कुमार | Updated: October 9, 2019 13:40 IST2019-10-09T13:37:01+5:302019-10-09T13:40:47+5:30
जम्मू-कश्मीर में बीडीसी चुनाव 24 अक्टूबर को होने हैं। चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख आज है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 10 अक्टूबर को की जाएगी।

जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस नहीं लड़ेगी राज्य में बीडीसी चुनाव, बहिष्कार का किया ऐलान
कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में इसी महीने होने वाले ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (बीडीसी) चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने बुधवार को पत्रकारों के सामने इसकी घोषणा की। मीर ने चुनाव का बहिष्कार करने के फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि ये चुनाव केवल एक पार्टी के लिए कराया जा रहा है।
मीर ने कहा कि अभी भी उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को नजरबंद रखा गया है। साथ ही उनके कई नेताओं को जम्मू से कश्मीर में नहीं जाने दिया जा रहा है। मीर के अनुसार उनकी पार्टी चुनाव में हिस्सा लेना चाहती थी लेकिन केंद्र सरकार ने बीजेपी को छोड़ सभी पार्टियों के नेताओं के लिए ऐसे हालात बना दिये हैं कि वे अपने ही लोगों के बीच नहीं जा सकते और न ही प्रचार कर सकते हैं।
जम्मू कश्मीर के 316 ब्लाकों में ब्लॉक विकास परिषदों के अध्यक्षों के चुनाव के अधिसूचना इसी महीने की शुरुआत को जारी की गई थी। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने के बाद तनाव भरे माहौल के बीच ये चुनाव होने हैं। दूसरी ओर, बीजेपी घोषणा कर चुकी है कि वह इस चुनाव में 280 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।
बीडीसी चुनाव 24 अक्टूबर को होने हैं। चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख आज यानी नौ अक्टूबर है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 10 अक्टूबर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की तारीख 11 अक्टूबर है।
Congress party announces that they are boycotting the upcoming Block Development Council (BDC) elections which will be held in Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/cGlp510jcZ
— ANI (@ANI) October 9, 2019