लाइव न्यूज़ :

हरियाणा चुनावः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का दावा, 'ऊं' लिखने पर ऐतराज कर कांग्रेस पहुंचा रही है पाकिस्तान को फायदा

By भाषा | Updated: October 14, 2019 05:52 IST

हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव है और सत्तारूढ़ भाजपा ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल से चुनाव लड़ रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल विमान की शस्त्र पूजा करने के कारण कांग्रेस द्वारा उनकी आलोचना करने पर शनिवार को कांग्रेस की निंदा की और कहा कि विपक्षी दल के ऐसे बयान पाकिस्तान की हिम्मत बढ़ा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस को विमान पर ‘ ऊं’ लिखने पर क्यों ऐतराज है और कहा कि जब वह फ्रांस में ‘पूजा’ कर रहे थे तब वहां मुसलमानों, ईसाइयों और सिखों समेत विभिन्न धर्मों के लोग मौजूद थे और वे सभी इस कार्यक्रम में सहयोग कर रहे थे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल विमान की शस्त्र पूजा करने के कारण कांग्रेस द्वारा उनकी आलोचना करने पर शनिवार को कांग्रेस की निंदा की और कहा कि विपक्षी दल के ऐसे बयान पाकिस्तान की हिम्मत बढ़ा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस को विमान पर ‘ ऊं’ लिखने पर क्यों ऐतराज है और कहा कि जब वह फ्रांस में ‘पूजा’ कर रहे थे तब वहां मुसलमानों, ईसाइयों और सिखों समेत विभिन्न धर्मों के लोग मौजूद थे और वे सभी इस कार्यक्रम में सहयोग कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को खुश होना चाहिए था कि देश ताकत हासिल कर रहा है लेकिन वह खुश नहीं हो पायी क्योंकि उसकी ‘नीयत ही खराब है।’ करनाल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव की भांति ही इन विधानसभा चुनावों में भी मुंहतोड़ सबक सिखाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सामान्य पृष्ठभूमि से आता हूं। मैंने कहा कि हम लड़ाई के लिए शक्तिशाली विमान हासिल कर रहे हैं। हमें इसका इस्तेमाल करने से पहले पूजा करनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने विमान पर ‘ऊं’ लिखा, नारियल फोड़ा और विमान में रक्षा बंधन बांधा। लेकिन कांग्रेस ने यह कहते हुए विवाद पैदा कर दिया कि हम सांप्रदायिक हो गये हैं। उन्हें ऊं लिखने पर भी आपत्ति है।’’

हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव है और सत्तारूढ़ भाजपा ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल से चुनाव लड़ रहे हैं। सिंह ने कहा, ‘‘ मैं पूछना चाहता हूं कि आपके घरों पर ‘ऊं’ नहीं लिखा जाता है क्या। सिख भाई यहां बैठे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वे एक ओंकार नहीं जपते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ क्या ईसाई आमेन नहीं कहते हैं, क्या मुसलमाई भाई आमिन नहीं कहते.. इस पर सवाल उठाये जा रहे हैं। जब मैं वहां पूजा कर रहा था तब वहां मुसलमानों, ईसाई, हिंदुओं और सिखों समेत विभिन्न धर्मों के लोग थे। सभी सहयोग कर रहे थे।’’

उन्होंने जनसभा से कहा, ‘‘ कांग्रेस को इस बात का स्वागत करना चाहिए कि हम यह लड़ाकू विमान हासिल कर रहे हैं लेकिन उसने आलोचना शुरू कर दी। वे बिना ध्यान दिये बोलते रहते हैं... और यदि किसी को इन बयानों से हिम्मत मिली है तो वह पाकिस्तान है। इसलिए मैं कह रहा हूं कि उन्हें इन विधानसभा चुनावों में मुंहतोड़ सबक सिखाना चाहिए जैसा कि आपने लोकसभा चुनाव में किया।’’

कांग्रेस और भाजपा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पहला राफेल प्राप्त करने के लिए फ्रांस जाने और वहां विमान की पूजा करने को लेकर वाकयुद्ध में उलझ गयी हैं। विपक्षी दलों ने इसे ड्रामा करार दिया था। 

टॅग्स :असेंबली इलेक्शन २०१९हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसराजनाथ सिंहपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा