कांग्रेस अब जनता के लिए प्रासंगिक नहीं रह गई: सिसोदिया
By भाषा | Updated: June 30, 2021 16:35 IST2021-06-30T16:35:28+5:302021-06-30T16:35:28+5:30

कांग्रेस अब जनता के लिए प्रासंगिक नहीं रह गई: सिसोदिया
नयी दिल्ली, 30 जून पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को दावा किया कि पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस अब जनता के लिए प्रासंगिक नहीं रह गई है।
पंजाब में कांग्रेस की स्थिति के बारे में एक सवाल के जवाब में सिसोदिया ने कहा कि पूरे देश में कहीं भी लोगों का पार्टी (कांग्रेस) पर भरोसा नहीं रह गया है। उन्होंने कहा, ‘‘देश के लोगों का कांग्रेस पर विश्वास नहीं रह गया है और इसके पीछे कारण भी है।इन कारणों में पार्टी का नेतृत्व भी है। जब भी कांग्रेस को काम करने का अवसर मिलता है तो वे आपस में लड़कर सारा वक्त जाया कर देते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए कांग्रेस जनता के लिए अब प्रासंगिक नहीं रह गई है।’’
पंजाब में अगले वर्ष फरवरी या मार्च में विधानसभा चुनाव होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।