कांग्रेस विधायकों ने टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: December 17, 2021 20:45 IST2021-12-17T20:45:56+5:302021-12-17T20:45:56+5:30

Congress MLAs protest demanding the dismissal of Teni | कांग्रेस विधायकों ने टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

कांग्रेस विधायकों ने टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

लखनऊ, 17 दिसंबर कांग्रेस के विधायकों ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' की बर्खास्तगी की मांग को लेकर शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन विधानसभा के सामने विरोध प्रदर्शन किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेतृत्व पर 'टेनी' को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए आसमान में काले गुब्बारे छोड़े।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्‍लू और कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन विधानसभा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

लल्लू ने कहा कि लखीमपुर ‘‘नरसंहार’’ के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के आपराधिक अतीत की तमाम खबरें और गवाह सामने आए हैं, लेकिन इसके बावजूद उनका इस्तीफा न लिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि टेनी ने जिस तरह से लखीमपुर में पत्रकारों से दुर्व्यवहार किया, वह बताता है कि संवैधानिक पद पर रहने के वह कतई योग्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्रीय मंत्री की बर्खास्तगी नहीं होगी तब तक कांग्रेस विरोध-प्रदर्शन जारी रखेगी।

वहीं, आराधना मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री का देशवासियों से किया गया अपराधी मुक्त संसद का वादा खोखला निकला। उन्होंने कहा कि लखीमपुर ‘‘नरसंहार’’ के दोषी मंत्री को बर्खास्त न करना कहीं न कहीं प्रधानमंत्री द्वारा अपराधियों के मनोबल को ताकत देता है और संसद की गरिमा को धूमिल करता है।

उन्होंने सदन में भी लखीमपुर खीरी हिंसा के मुद्दे की चर्चा की और मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की।

गौरतलब है कि गत तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों, एक पत्रकार समेत आठ लोग मारे गए थे जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा समेत दर्जनभर से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है और सभी आरोपी जिला कारागार में बंद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress MLAs protest demanding the dismissal of Teni

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे